मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जिओ नें सिर्फ इस साल के जुलाई महीनें में 1 करोड़ ग्राहक अपने साथ जोड़ लिए हैं। यह संख्या अन्य सभी कंपनियों को मिलाकर भी 10 गुना से ज्यादा है।
वर्तमान में जिओ के कुल 27 करोड़ ग्राहक हैं। इस संख्या में हर महीनें बड़ी तेजी से वृद्धि हो रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई महीनें में वोडाफोन, बीएसएनएल, आईडिया और एयरटेल कंपनियों नें मिलकर 11.53 लाख ग्राहक जुटाए थे। इसके उलट रिलायंस जिओ नें इसी महीनें में 1.17 करोड़ ग्राहक अपने साथ जोड़ लिए।
सबही कंपनियों की बात करें तो इस दौरान वोडाफोन नें 6 लाख, भारती एयरटेल नें 3.12 लाख, बीएसएनएल नें 2.25 लाख और आईडिया नें 5,489 ग्राहक अपने साथ जोड़े।
यदि ग्राहक खोने की बात करें तो टाटा नें इस साल जुलाई में 23.57 लाख ग्राहक खो दिए। इसके अलावा आरकॉम नें 31,814 और एमटीएनएल नें 9,914 ग्राहक खो दिए।
ट्राई की इस रिपोर्ट में आगे बताया गया कि जुलाई के महीनें में ब्रॉडबैंड की संख्या में वृद्धि हुई है और यह 44.7 करोड़ से बढ़कर 46 करोड़ हो गयी है।
इसके अलावा लैंडलाइन कनेक्शन इस दौरान 2.24 करोड़ से कम होकर 2.22 करोड़ रह गए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, “जुलाई 2018 के अंत तक मुख्य पांच कंपनियों नें बाजार के 97.75 फीसदी बाजार पर कब्ज़ा किया हुआ है। ये कंपनियां हैं, रिलायंस जिओ (22.7 करोड़), भारती एयरटेल (9.53 करोड़), वोडाफोन (6.37 करोड़), आईडिया (4.35 करोड़) और बीएसएनएल (2 करोड़).