राहुल गाँधी बीजेपी को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते है। वो अपने ट्वीटर अकाउंट से रोज़ किसी ना किसी प्रश्न से मोदी पर निशाना साधते रहते है। मोदी को राहुल ने हर मुद्दे पर घेरा है। कांग्रेस उपाध्य्क्ष हर हाल में यह साबित करना चाहते है कि बीजेपी के 11 साल के राज में गुजरात का सिर्फ नुक्सान ही हुआ है तथा केंद्र के सभी फैसलों के कारण देश को भारी हानि हुई है।
गुजरात में दूसरे चरण के लिए दोनों ही पार्टियों में जुबानी जंग तेज है। दोनों ही पार्टिया एक दूसरे पर देश को बर्बाद करने का आरोप लगा रही है। इसी क्रम में राहुल ने मोदी से आज 13वां सवाल किया है।
राहुल ने मोदी को ‘मौनसाहब’ संबोधित करते हुए कहा है कि “कहते थे देंगे जवाबदेह सरकार, किया लोकपाल क्यों दरकिनार?, GSPC, बिजली-मेट्रो घोटाले, शाह जादा पर चुप्पी हर बार, मित्रों की जेब भरने को हैं बेकरार, लम्बी है लिस्ट और ‘मौनसाहब’ से है जवाब की दरकार, किसके अच्छे दिन के लिए बनाई सरकार”
22 सालों का हिसाब#गुजरात_मांगे_जवाब
13वां सवाल:
कहते थे देंगे जवाबदेह सरकार
किया लोकपाल क्यों दरकिनार?GSPC, बिजली-मेट्रो घोटाले, शाह-जादा पर चुप्पी हर बार
मित्रों की जेब भरने को हैं बेकरारलम्बी है लिस्ट
और ‘मौनसाहब’ से है जवाब की दरकार
किसके अच्छे दिन के लिए बनाई सरकार?— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 11, 2017
राहुल जिस तरह से बीजेपी पर निशाना लगा रहे है उससे साफ़ है कि इस चुनाव को वो अति गंभीरता से ले रहे है। यह चुनाव कांग्रेस के लिए किस्मत का दरवाजा खोल सकती है। माना जा रहा है कि अगर इस चुनाव को कांग्रेस जीत लेती है तो उसका प्रभाव आने वाले लोकसभा चुनाव में देखने को मिल सकता है।
इस चुनाव को जीतना राहुल के लिए और भी आवश्यक है क्यूंकि यह उनके वर्चस्व की भी लड़ाई है। राहुल इस चुनाव को जीतकर यह साबित करना चाहते है कि कांग्रेस अध्यक्ष बनने की उनमे क्षमता है।