Mon. Dec 23rd, 2024
    कांग्रेस पार्टी राहुल गाँधी

    बीजेपी पर अपने हमले को तेज करते हुए कांग्रेस सुप्रीमो राहुल गांधी ने बीजेपी को भ्रष्टाचारियों की पार्टी बताया। उन्होंने आगे कहा कि जहाँ कांग्रेस की सिद्दरमैया सरकार भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चला रही है वही कर्नाटक मे बीजेपी ने घोटालो के सारे आकड़े पीछे छोड़ दिए है।

    उत्तर कर्नाटक मे अपने चुनावी अभियान की पहली यात्रा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि, राज्य मे बीजेपी की सरकार के समय एक के बाद एक घोटाले हुए। उन्होंने कहा कि, “पिछले पाँच सालो मे राज्य मे एक भी घोटाला दर्ज नही हुआ है वही बीजेपी सरकार मे एक के बाद एक घोटाले दर्ज हुए।

    एसेम्बली चुनाव के मद्देनजर कोप्पल जिले में अपनी जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान गांधी ने कहा कि, “चुनाव नजदीक आ रहा है, और मै जनता से विनती करता हु कि, वह कांग्रेस पार्टी और सिद्दारमैया जी को अपना समर्थन दे। हमारी सरकार दुबारा आने पर हम जनता की उसी प्रकार सेवा करेंगे जिस प्रकार इस ने किया है।”

    कांग्रेस सुप्रीमो राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओ ने यह यात्रा एक विशेष बस से तय की। इस रोड शो के दौरान राहुल गांधी को जनता का भरपूर समर्थन और साथ मिला। कांग्रेस के कार्यकर्ताओ और जनता मे इस रोड शो के प्रति काफी उत्साह देखा गया।

    गांधी, मुख्यमंत्री सिद्दरमैया और केपीसीसी अध्यक्ष जी परमेश्वरं के साथ बस से उतर कर कुश्तागी तक गए। उनके ऐसा करने से सुरक्षा कर्मीओ के दिल की धड़कन तेज हो गई थी क्योंकि वहाँ जुटी भीड़ उनके करीब आने की कोशिश कर रहे थे।