Wed. Apr 24th, 2024
    उमा भारती

    मोदी सरकार में केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने अगले चुनाव को लेकर बयान दिया है। उमा भारती ने रविवार को संवाददाताओं के साथ वार्ता मे कहा कि अधिक उम्र व सेहत की वजह से अब मैं कोई चुनाव नहीं लड़ूंगी, मगर पार्टी के लिए काम करती रहूंगी। झांसी की सांसद उमा भारती को प्रखर हिंदूवादी नेता के तौर पर जाना जाता है।

    भारती ने अपनी उम्र व सेहत का हवाला देते हुए अगले चुनाव लडने से इंकार कर दिया है। लेकिन कहा है कि वो पार्टी के लिए काम करती रहेगी। इसका मतलब साफ है कि वो बीजेपी के पक्ष में वोट के लिए प्रचार कर सकती है। वैसे भी भारती बीजेपी की स्टार प्रचारकों में आती है।

    झांसी सांसद ने कहा कि वो दो बार सांसद बन चुकी है। जब से लेकर उन्होंने बीजेपी पार्टी के लिए बहुत काम किए है जिस वजह से उनका स्वास्थ्य प्रभावित हुआ है।

    भाजपा नेता भारती ने कहा कि वह घुटनों और पीठ दर्द से जूझ रही है। झांसी से पहले उमा खजुराहो व भोपाल से सांसद रह चुकी है। राजनीति में उमा भारती की छवि कट्टर हिंदूवादी नेता के तौर पर मानी जाती है।

    उमा भारती ने संवाददताओं से राम मंदिर मुद्दे पर भी बात की। भारती ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट पहले ही कह चुका है कि इस विवाद का हल आपसी सहमति से निकाला जाना चाहिए।

    इसलिए आपसी सहमति से राम मंदिर का निर्माण किया जाना चाहिए। भारती कई बार अपने बयानों से विवादों में भी रह चुकी है। उमा भारती पूर्व में मध्यप्रदेश की  मुख्यमंत्री भी रह चुकी है।