Mon. Dec 23rd, 2024
    Rahul gandhi

    वायनाड (केरल), 13 अगस्त (आईएएनएस)| पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से कहा कि उन्हें विमान की जरूरत नहीं है, बल्कि कश्मीर घाटी में जाने और वहां के लोगों से मिलने की आजादी चाहिए। राहुल इस समय अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वायनाड के दौरे पर हैं।

    उन्होंने ट्वीट किया, “डियर गवर्नर मलिक, विपक्षी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल व मैं आपके जम्मू एवं कश्मीर व लद्दाख के दौरे का आमंत्रण स्वीकार करते हैं। हमें विमान की जरूरत नहीं होगी, लेकिन कृपया हमारी यात्रा की आजादी व लोगों, मुख्यधारा के नेताओं व वहां तैनात हमारे जवानों से मुलाकात सुनिश्चित करें।”

    राज्यपाल मलिक ने राहुल से खुद घाटी में आकर हालात देख लेने को कहा था। कांग्रेस नेता ने अगले दिन उन्हें जवाब दिया है।

    राहुल गांधी ने केंद्र द्वारा अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी किए जाने के बाद कश्मीर में हिंसापूर्ण घटनाएं होने का दावा किया था। इस पर मलिक ने उन्हें कश्मीर आकर हालात देखने के लिए आमंत्रित किया।

    बीते सप्ताह कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के साथ-साथ भाकपा व माकपा के महासचिवों डी.राजा व सीताराम येचुरी को हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद उन्हें श्रीनगर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई थी।

    उन्हें लोगों व पार्टी नेताओं से मिलने की अनुमति दिए बगैर दिल्ली भेज दिया गया था।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *