Sat. Apr 20th, 2024

    भुवनेश्वर, 13 अगस्त (आईएएनएस)| ओडिशा में भारी बारिश और बाढ़ के कारण आठ लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी राज्य में राहत कार्यों से जुड़े एक अधिकारी ने दी। विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) बिश्नुपदा सेठी के अनुसार, नबरंगपुर, कालाहांडी, कंधमाल, कोरापुट और मलकानगिरी जिलों में ये मौतें हुई हैं।

    सेठी ने कहा कि ओडिशा में पिछले 24 घंटों में 100 मि.मी. से अधिक औसत बारिश दर्ज की गई है, जिसमें कालाहांडी जिले के करलामुंडा ब्लॉक में अधिकतम 608 मि.मी. बारिश दर्ज की गई।

    जबकि बोलांगीर में अधिकतम 226.3 मि .मी. बारिश दर्ज की गई। इसी के साथ बौध में 169.7 मि. मी., कालाहांडी 160.4 मि. मी., सोनेपुर 139.9 मि. मी. और कंधमाल 125 मि. मी. बारिश हुई।

    कालाहांडी और बोलांगीर जिलों के दो ब्लॉकों में 400 मि. मी. से अधिक बारिश दर्ज की गई है।

    राज्य के 40 ब्लॉकों में 100 से लेकर 200 मि. मी. बारिश दर्ज की गई है।

    सेठी ने हालांकि कहा कि राज्य की सभी प्रमुख नदियां खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं।

    बारिश व बाढ़ से प्रभावित जिलों में दमकल कर्मियों को तैनात किया गया है। ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स (ओडीआरएएफ) की सात टीमों को बौध, कालाहांडी, नबरंगपुर, कोरापुट, मलकानगिरि, रायगडा और कंधमाल जिलों में बचाव अभियान में लगाया गया है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *