जैसे जैसे लोक सभा चुनाव करीब आते जा रहे हैं, वैसे वैसे सभी राजनीतिक पार्टियाँ जनता को रिझाने के लिए गंभीर प्रयास करती जा रही हैं। और ऐसे ही दिन पे दिन, सियासी दांव खेल रहे हैं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी। मंगलवार को उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें लोक सभा चुनाव में जीत मिलती है तो वे सुनिश्चित करते हैं कि महिला आरक्षण विधेयक पारित कराना उनकी प्राथमिकता होगी।
उनके मुताबिक, “2019 के चुनाव जीतने के बाद, सबसे पहली चीज़ जो हम करेंगे वो होगी संसद में महिला आरक्षण विधेयक पारित कराना।” वे पार्टी कार्यकर्त्ता के ज्यादा महिला उम्मीदवार की जरुरत वाले सुझाव पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होंने आगे कहा-“हम नेतृत्व की स्थिति में महिला को देखना चाहते हैं।”
Passage of the Women's Reservation Bill will be the top priority if Congress comes to power, said party president Rahul Gandhi on Tuesday
Read @ANI story | https://t.co/J0WKdLsusN pic.twitter.com/CEGAMOIMo6
— ANI Digital (@ani_digital) January 29, 2019
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले रायपुर में गाँधी ने कहा था कि अगर उन्हें सत्ता में आने का मौका मिलेगा तो वे न्यूनतम आय की गारंटी देते हैं और अब ये बड़ा वादा।
अब महिला आरक्षण विधेयक की बात करें तो, संसद और विधायिका में 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने की मांग वाला विधेयक लंबे समय से आम सहमति की कमी के कारण लंबित है।