कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गाँधी इस समय बहरीन के दौरे पर हैं। राहुल आज ही बहरीन पहुंचे हैं और यहाँ वे बहरीन के शाही शेख खालिद बिन हमाद से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा राहुल यहाँ भारतीय समुदाय के लोगों से भी बातचीत करेंगे। राहुल गाँधी के इस दौरे से कांग्रेस अपनी बिगड़ती छवि को बाहर रह रहे लोगों के सामने सुधारना चाहती है।
कांग्रेस पार्टी नें राहुल के दौरे के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया था। इसके अलावा यह भी बताया गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गाँधी का यह पहला विदेशी दौरा है।
Euphoric reception for Congress President Rahul Gandhi on his arrival at Kingdom of Bahrain. This is CP’s first foreign visit after his takeover. pic.twitter.com/zsGOaXnwCv
— Congress (@INCIndia) January 7, 2018
राहुल गाँधी के इस दौरे के पीछे कई सियासी मायने हैं। पार्टी चाहती है कि अन्य देशों में रह रहे भारतियों को कांग्रेस पार्टी के प्रति जागरूक कराना चाहिए। ऐसे में खाड़ी देशों में भारतीय समुदाय के लोग बड़ी मात्रा में रह रहे हैं। कुल करीबन 35 लाख लोग इन देशों में रह रहे हैं। ऐसे में बहरीन का दौरा काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है।
बहरीन पहुंचकर राहुल नें शाही परिवार के शेख खालिद बिन हमाद से मुलाकात की। दोनों नें भारतौर बहरीन के बीच रिश्तों को मजबूत करने की बात कही। इसके अलावा दोनों देशों के बीच खेल विशेषकर क्रिकेट को बढ़ाने की बात भी हुई। इसके बाद बहरीन के प्रिंस नें राहुल गाँधी को कांग्रेस के अध्यक्ष बनने पर बधाई दी।
CP Rahul Gandhi meets H.R.H Prince Shaikh Khalid bin Hamad Al Khalifa (@khalidbinhamad) at the Al Wadi Palace. They spoke about Sports in Bahrain in general (Horse endurance) and competing in Iron Man. They also plan to develop sports and cricket together#RahulGandhiInBahrain pic.twitter.com/nuVtyFpEhr
— Congress (@INCIndia) January 8, 2018
इसके बाद राहुल नें बहरीन के विदेश मंत्री शेख खालिद बिन खलीफा से भी मुलाकात की है। दोनों नेताओं नें दोनों देशों के बीच बेहतर रिश्तों पर बात की।
CP Rahul Gandhi meets H.R.H Prince Shaikh Salman bin Hamad Al Khalifa (@BahrainCPnews) and the Foreign Minister HE Shaikh Khalid bin Ahmed Al Khalifa (@khalidalkhalifa). The Crown Prince congratulated Mr. Gandhi on becoming Congress President @HouseofKhalifa #RahulGandhiInBahrain pic.twitter.com/RJoxmwJfJq
— Congress (@INCIndia) January 8, 2018
आपको बता दें कि बहरीन में भारतीय समुदाय के लोगों नें पुरे विश्व में रह रहे भारतियों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया है जिसमे राहुल गाँधी मुख्य अथिति रहेंगे। तीन दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में करीबन 50 देशों से लोग हिस्सा लेंगे। राहुल गाँधी 9 जनवरी को वापस लौटेंगे।
राहुल के इस दौरे को हालाँकि भाजपा के कई लोगों नें सही नहीं माना है। इनका मानना है कि राहुल नरेन्द्र मोदी की नक़ल कर रहे हैं। जाहिर है नरेन्द्र मोदी अपने हर विदेशी दौरे पर भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत करते हैं।