Sat. Jan 11th, 2025

    आजकल कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी की राजनीती बदली-बदली नज़र आ रही है। अपनी इस नयी बदली हुई राजनीती में राहुल गाँधी सटीक और गंभीर नज़र आ रहे है। गुजरात चुनाव प्रचार के लिए राहुल गाँधी आज वड़ोदरा में थे जहा उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है। राहुल ने अमित शाह के बेटे जय शाह से सम्बंधित आयी रिपोर्ट को लेकर हमला बोला है, उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री बेटी बचाओ की जगह बेटा बचाओ शुरू कर चुके है।

     

    राहुल का शाह पर हमला

    राहुल गाँधी गुजरात में चुनावी प्रचार कर रहे है, राहुल मंगलवार को वडोदरा में थे जहां उन्होंने मोदी सरकार पर खूब हमले किये, राहुल गाँधी ने अमित शाह के बेटे जय शाह को लेकर हमला किया और कहा कि पीएम ने पहले बेटो बचाओ अभियान चालू किया था परन्तु अब उसे शायद वे बेटा बचाओ में बदल रहे है। अमित शाह पर व्यंगात्मक हमला करते हुए कहा कि शाह-जादा सब खा गया, उन्होंने ये जवाब शायद इसलिए दिया क्योकि विरोधी उन्हें शहजादा बोलते थे, मौके का फायदा उठाते हुए राहुल गाँधी ने व्यंग्य कर शाह पर हमला बोला है।

    कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मोदीजी क्या आप मूक-दर्शक है या पार्टनर है, कृपया कुछ कहे।

     

    अलग सुर में है राहुल गाँधी

    राहुल गाँधी ने इस चुनाव में अपनी पूरी ताक़त झोंक दी है, वे अपनी पूरी टीम के साथ इस चुनाव में है राहुल गाँधी के इस नए रूप से कांग्रेस के कार्यकर्ताओ में भी उत्साह देखने को मिल रहा है, बीजेपी की राह पर चलते हुए कांग्रेस ने भी मीठे हमले करने शुरू कर दिए है जैसे राहुल गाँधी ने गुजरात की ही रैली में कहा था कि ‘विकास पागल हो गया है’। ऐसी नए तरह की रणनीति से इस बार राहुल गुजरात चुनाव जीते या नहीं यह अलग बात है, परन्तु राहुल गाँधी शायद लोकसभा चुनाव के लिए खुद को इसी चुनाव से तैयार कर रहे है।

    राहुल गाँधी ने अपनी इसी रणनीति के चलते गुजरात के वडोदरा में चनावी रैली के दौरान पीएम मोदी के लोकसभा चुनाव में दिए हुए एक बयान की एक काट पेश की है उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पीट-पीटकर उनकी आँखे खोल दी है, राहुल ने कहा कि 2014 की हार के बाद बीजेपी ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया है। राहुल ने आगे कहा कि बीजेपी चाहे कांग्रेस मुक्त भारत की बात करती हो लेकिन वे कभी नहीं चाहेंगे की भारत बीजेपी मुक्त हो जाए।

     

    मोदी की सेल्फी से संघ तक साधा निशाना

    कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन वडोदरा में स्थानीय छात्रों से मुलाकात की। छात्रों से मुलाक़ात के दौरान उन्होंने छात्रों के भविष्य को लेकर ही बात की उन्होंने कहा कि मोदी जी ध्यान आपको नौकरिया देने पर नहीं है। आगे राहुल ने मोदी पर हमला करते हुए कहा कि जो अभी सेल्फी हो रही है वो मेड इन चाइना वाली सेल्फी है, में चाहता हु कि इंडिया में ही नहीं चीन में भी लोग मेड इन इंडिया सेल्फी ले।

    उन्होंने अपना विज़न बताते हुए कहा कि अगर हम सत्ता में आये तो हमारा ध्यान मुख्यतः शिक्षा और नौकरिया देने की और जायेगा। राहुल ने आगे कहा कि लोकतंत्र में जनता से वार्ता करनी जरुरी है, परन्तु पीएम मोदी उधर मेड इन चाइना सेल्फी ले रहे है।

    आगे उन्होंने संघ पर हमला बोलते हुए कहा कि संघ में एक भी महिला सदस्य नहीं है, क्या कभी आपने कभी महिलाओ को शाखा में शॉर्ट्स में देखा है मैने तो नहीं देखा।

    आगे हमला करते हुए राहुल गाँधी ने कहा कि आपने कभी स्टार्टअप इंडिया का नाम सुना है, जय शाह उसके आइकॉन है, ये हमला राहुल गाँधी ने अभी हाल में हुए जय की सम्पति पर हुए खुलासे को लेकर किया था। राहुल ने आगे पीएम पर हमला करते हुए कहा कि इस मामले में प्रधान चौकीदार चुप है।

     

    सरदार पटेल की जन्मभूमि पर गए राहुल गाँधी

    राहुल गाँधी अपने दौरे के दूसरे दिन सरदार पटेल की जन्मभूमि खेड़ा में भी गए, जहां उन्होंने सरदार पटेल को नमन किया उसके बाद वे पास के गांव गए, वहां जाकर उन्होंने किसानो की बात की, उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार अगर आती है तो वो लोगो की बात सुनेंगी, क्योकि बिना लोगो से संवाद किये विकास नहीं हो सकता। उन्होंने आगे कहा कि किसान आज सुसाइड कर रहे है, जबकि ये लोग किसानो की जमीन छीनना चाहते है। चीन में एक दिन में 5000 जॉब तैयार होती है जबकि भारत में एक दिन में सिर्फ 450 होती है।

     

    मन की बात पर भी तंज कर गए राहुल

    राहुल गाँधी ने रैली में कहा कि जीएसटी हमारी सरकार की शुरुआत थी हम पुरे देश में एक ही टैक्स चाहते थे, मोदी सरकार ने नोटबंदी बिना लोगो से पूछे ले लिया इसका परिणाम क्या हुआ ये सबको पता है। अगर कांग्रेस की सरकार सत्ता में आती है तो वो लोगो की बात सुनकर काम करेगी, ना की खुद के मन की बात सुनाएगी।