Sun. Jan 12th, 2025
    राहुल गाँधी

    इन दिनों भारत में राजनितिक चर्चा जाति और गोत्र से आगे नहीं बढ़ पा रही है। राहुल गांधी की जाति के बाद अब सारा फोकस राहुल गाँधी के गोत्र पर हो गया है।

    भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गाँधी हिन्दुओं को भ्रमित करने के लिए शर्ट के ऊपर जनेऊ पहन कर घुमते रहते हैं। क्या राहुल गाँधी इतने ही बड़े धार्मिक और ब्राह्मण हैं तो वो अपना गोत्र बता दें?’

    इसके बाद मध्य प्रदेश चुनाव की सारी चर्चा विकास से उठकर राहुल गाँधी के गोत्र पर शिफ्ट हो गया।

    ट्विटर पर उन्हें ‘वेटिकन गोत्र का ब्राह्मण’ कहा जाने लगा। इससे पहले भी सोनिया गाँधी के इटली मूल का होने के कारण राहुल गाँधी की राष्ट्रीयता पर सवाल उठाये जाते रहे हैं।

    संबित पात्र द्वारा राहुल के गोत्र पर सवाल उठाये जाने के बाद कांग्रेस की तरफ से राहुल का गोत्र ‘भारतीय’ है कह कर पलटवार किया गया।

    नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्लाह ने राहुल का गोत्र पूछे जाने पर तंज कसते हुए ट्वीट किया। उमर ने कहा कि राहुल का गोत्र पूछे जाने के बजाये उनका एजेंडा पूछा जाना चाहिए, जॉब क्रिएट करने के लिए उनका क्या प्लान है ये पूछा जाना चाहिए, कृषि के विकास के लिए विजन पूछने के बजाये गोत्र पुछा जा रहा है।

    भाजपा नेता जी. कृष्ण रेड्डी ने कहा कि ‘राहुल जी चुनावों के वक़्त मंदिर जा रहे, जनेऊ धारण कर रहे सिर्फ दिखावा के लिए ना कि प्रार्थना के लिए। इससे पहले किसी नेता ने इस तरह से जनेऊ दिखाने की हरकत नहीं की जनता को भ्रमित करने के लिए।’
    कांग्रेस नेता संजय झा ने कहा ‘संबित पात्र का राहुल गाँधी से गोत्र पूछना वैसा ही है जैसे डोनाल्ड ट्रम्प का बराक ओबामा से जन्म प्रमाणपत्र माँगना।’
    उधर बुधवार को अपने गोत्र पर मचे बवाल के बाद राहुल गाँधी ने कहा ‘मैं हिंदूवादी नेता नहीं हूँ। मैं एक राष्ट्रवादी नेता हूँ। मैं सभी धर्म, सभी जाति, सभी वर्गों का नेता हूँ।’

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *