इन दिनों भारत में राजनितिक चर्चा जाति और गोत्र से आगे नहीं बढ़ पा रही है। राहुल गांधी की जाति के बाद अब सारा फोकस राहुल गाँधी के गोत्र पर हो गया है।
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गाँधी हिन्दुओं को भ्रमित करने के लिए शर्ट के ऊपर जनेऊ पहन कर घुमते रहते हैं। क्या राहुल गाँधी इतने ही बड़े धार्मिक और ब्राह्मण हैं तो वो अपना गोत्र बता दें?’
इसके बाद मध्य प्रदेश चुनाव की सारी चर्चा विकास से उठकर राहुल गाँधी के गोत्र पर शिफ्ट हो गया।
ट्विटर पर उन्हें ‘वेटिकन गोत्र का ब्राह्मण’ कहा जाने लगा। इससे पहले भी सोनिया गाँधी के इटली मूल का होने के कारण राहुल गाँधी की राष्ट्रीयता पर सवाल उठाये जाते रहे हैं।
संबित पात्र द्वारा राहुल के गोत्र पर सवाल उठाये जाने के बाद कांग्रेस की तरफ से राहुल का गोत्र ‘भारतीय’ है कह कर पलटवार किया गया।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्लाह ने राहुल का गोत्र पूछे जाने पर तंज कसते हुए ट्वीट किया। उमर ने कहा कि राहुल का गोत्र पूछे जाने के बजाये उनका एजेंडा पूछा जाना चाहिए, जॉब क्रिएट करने के लिए उनका क्या प्लान है ये पूछा जाना चाहिए, कृषि के विकास के लिए विजन पूछने के बजाये गोत्र पुछा जा रहा है।
I’d rather he was asked what his agenda is, what his plan for job creation is, what his plan for agriculture is, what his plan to combat inflation is but if all that matters is what his Gotra is then God help us. https://t.co/zpO1wcGsZh
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) October 29, 2018