Mon. Dec 23rd, 2024
    गुजरात विधानसभा चुनाव

    आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को दलितों का समर्थन मिल सकता है। बीजेपी से नाराज चल रहे दलितों के नेता शायद कांग्रेस का दामन थाम सकते है। कम से कम राहुल गाँधी के साथ होने वाले उनके मुलाकातों और ताजा घटनाओ से तो यही कयास लगाए जा रहे है।

    गौरतलब है कि दलितों के नेता जिग्नेश मेवाड़ी बीजेपी से कुछ खफा है, उनकी नाराजगी इस बात को लेकर है कि पाटीदारो को आरक्षण देने और उनकी मांगो को सुनने के लिए तो बीजेपी सरकार तैयार है। तथा उनको रिझाने का हरसंभव प्रयास कर रही है, पर दलितों की कोई पार्टी परवाह नहीं कर रही।

    ऐसे में जिग्नेश का कहना है कि कांग्रेस उनकी मांगो को मान लेती है तो वह कांग्रेस पार्टी को बाहरी समर्थन देने को तैयार है। अपने एक बयान में जिग्नेश ने बीजेपी पर दलितों के प्रति हीन भावना तथा छुआछात का आरोप लगाते हुए कहा था कि बीजेपी ने उन्हें अभी तक एक बार भी बातचीत के लिए आमंत्रित नहीं किया है।

    राहुल गाँधी से ये मुलाकात इसलिए और भी महत्वपूर्ण हो जाती है क्यूंकि दलितों के 17 मांगो को रखे जाने के तुरंत बाद ही जिग्नेश मेवाड़ी को कांग्रेस उपाध्यक्ष ने सीधे बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। वैसे जिग्नेश ने राजनीति में शामिल होने की किसी भी खबर का खंडन किया है, लेकिन यह भी साफ कह दिया है कि उनकी मांगो को मान लिए जाने पर वो कोंग्रस पार्टी का बाहरी समर्थन करेंगे।

    वैसे आज की यह मुलाकात न सिर्फ जिग्नेश बल्कि राहुल के लिए भी एक अच्छा अवसर है। जहां एक तरफ जिग्नेश अपनी सभी 17 मांगो को मनवाने की कोशिश करंगे वही राहुल दलितों का साथ पाकर अपना वोट बैंक चमकाना चाहेंगे।