17 जुलाई को देश के चौदहवें राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनावों के परिणाम की घोषणा हो चुकी है। एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद देश के अगले राष्ट्रपति होंगे। कोविंद ने अपनी प्रतिद्वंदी और यूपीए उम्मीदवार मीरा कुमार को करीब साढ़े तीन लाख मतों से परास्त कर दिया है। कल शाम को जारी चुनाव परिणामों के अनुसार रामनाथ कोविंद को 7,02,044 मत मिले है वहीं मीरा को 3,67,314मत मिले। देश का राष्ट्रपति बनने के लिए जरुरी मतों का आंकड़ा 5,52,243 था और कोविंद इससे काफी आगे रहे। अगर मतों की संख्या की बात करें तो रामनाथ कोविंद को मीरा कुमार से तकरीबन दोगुने मत मिले। यह देशभर में उनकी उम्मीदवारी को मिले समर्थन का सबूत है।
रामनाथ कोविंद मूलरूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर के निवासी हैं। वह संघ कार्यकर्ता भी रह चुके हैं और भाजपा के दलित मोर्चा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इससे पहले वह बिहार के राज्यपाल के तौर पर कार्य कर चुके हैं। रामनाथ कोविंद ने 2002 में संयुक्त राष्ट्र संघ में देश का प्रतिनिधित्व भी किया था और संयुक्त राष्ट्र महासभा को सम्बोधित भी किया था।
तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 25 जुलाई को समाप्त हो रहा है। रामनाथ कोविंद 25 जुलाई को देश के राष्ट्रपति के पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।
एक नजर देश के अबतक के राष्ट्रपतियों पर
डॉ. राजेंद्र प्रसाद (26 जनवरी, 1950-13 मई, 1962)
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (14 मई, 1962-12 मई, 1965)
डॉ. जाकिर हुसैन (13 मई, 1967-3 मई, 1969)
वराहगिरि वेंकट गिरी (24 अगस्त, 1969- 24 अगस्त, 1974)
फखरुद्दीन अली अहमद (24 अगस्त, 1974-11 फरवरी, 1977)
नीलम संजीव रेड्डी (25 जुलाई, 1977-25 जुलाई, 1982)
ज्ञानी जैल सिंह (25 जुलाई, 1982-25 जुलाई, 1987)
रामास्वामी वेंकटरमण (25 जुलाई, 1987-25 जुलाई, 1992)
डॉ. शंकरदयाल शर्मा (25 जुलाई, 1992-25 जुलाई, 1997)
के. आर. नारायणन (25 जुलाई, 1997-25 जुलाई, 2002)
डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम (25 जुलाई, 2002-25 जुलाई, 2007)
प्रतिभा देवीसिंह पाटिल (25 जुलाई, 2007-25 जुलाई, 2012)
प्रणब मुखर्जी (25 जुलाई, 2012-25 जुलाई, 2017)
अगले राष्ट्रपति होंगे कोविंद
रामनाथ कोविंद देश के चौदहवें राष्ट्रपति होंगे। उनका कार्यकाल 25 जुलाई, 2017 से शुरू होगा और 25 जुलाई, 2022 तक वो पदासीन रहेंगे।