Sun. Jan 19th, 2025
    ढोंगी बाबा

    अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् ने आज राम रहीम सिंह, आसाराम बापू समेत 14 ढोंगी बाबा की सूची जारी की है। हाल ही में बाबाओं पर हो रहे विवादों को देखते हुए हिन्दू साधुओं ने यह सूची जारी की है।

    ढोंगी बाबाओं की सूची में निम्न नाम शामिल हैं :

    • गुरमीत राम रहीम सिंह
    • आसाराम बापू
    • राधे माँ
    • सच्चिनान्द गिरी
    • रामपाल
    • इच्छाधारी भीमानंद
    • मलखान सिंह
    • नारायण साई
    • आचार्य कुशमुनि
    • स्वामी असीमानंद
    • बृहस्पति गिरी
    • ॐ नमः शिवाय बाबा
    • निर्मल बाबा
    • ॐ बाबा

    हाल ही में डेरा सच्चा सौदा के मालिक राम रहीम पर बलात्कार का आरोप सिद्ध हुआ था। इस मामले में राम रहीम को 20 साल की सजा सुनाई है। इस मामले के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् के साधुओं ने ऐसे बाबाओं पर जमकर निशाना साधा है।

    अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने कहा, ‘ऐसे ढोंगी बाबाओं को जेल में दाल देना चाहिए और उनकी संपत्ति को जब्त कर लेना चाहिए।’

    महंत गिरी ने आगे कहा, ‘हम सामान्य जनता से अपील करते हैं कि ऐसे बाबाओं के झांसे में ना आये। ऐसे कुछ लोगों की वजह से समस्त साधुओं और सन्यासी भक्तों को शर्मिंदगी होती है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।