राम कपूर एक भारतीय टेलीविजन और फिल्म अभिनेता हैं। उन्होंने टेलीविजन सीरियल ‘कसम से’ में ‘जय वालिया’ के किरदार को दर्शाया था। उन्होंने ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में ‘राम कपूर’ का किरदार अभिनय किया था। इनके इन दोनों किरदारों को लोगो का बहुत प्यार मिला था और इसलिए ही राम कपूर जनता के बीच बहुत लोकप्रिय हुए थे।
उन्होंने बॉलीवुड की भी कई सारी फिल्मो में अपने अभिनय से अपने किरदारों में चार चाँद लगाए हैं। राम कपूर एक अभिनेता होने के साथ ही एक बहुत अच्छे होस्ट भी हैं। इन्हे कई सारे अवार्ड शोज में होस्टिंग का काम करते हुए भी देखा गया है।
अपने अभिनय की वजह से इन्होने एक के बाद एक अवार्ड्स को अपने नाम किया है। उन्हें ‘बेस्ट एक्टर’ के लिए 3 बार ‘आईटीए अवार्ड्स’ की तरफ से और 3 बार ‘इंडियन टैली अवार्ड्स’ की तरफ से अवार्ड मिले हैं।
राम कपूर का प्रारंभिक जीवन
राम कपूर का जन्म 1 सितम्बर 1973 को जलंदर, पंजाब में हुआ था। राम ने अपने स्कूल की पढाई ‘स्कॉटिश हाई स्कूल इन मुंबई’ से पढ़ी थी। अपनी 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा पूरी करने के बाद राम कपूर ने ‘कोडाइकनाल इंटरनेशनल स्कूल’, तमिल नाडु में जाकर आगे की पढ़ाई पूरी की थी।
‘शेरवुड कॉलेज’, नैनीताल से राम ने अपने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी। उन्होंने अपने कॉलेज के दौरान ही अभिनय करना शुरू कर दिया था। आमिर रज़ा हुसैन के निर्देशन के तहत राम कपूर ने अपने अभिनय करियर की राह पकड़ी थी और साथ ही अभिनय के लिए अपने प्यार का एहसास किया था।
राम कपूर को अभिनय करना पसंद था लेकिन उन्होंने कभी सोचा नहीं था की वो अपना करियर इस फील्ड में बनाएंगे।
राम कपूर का व्यवसायिक जीवन
राम कपूर ने टेलीविजन सीरियल में अभिनय करने की शुरुआत 1997 में की थी। उनका सबसे पहला सीरियल ‘न्याय’ था। उन्होंने इस सीरियल के बाद तीन और सीरियल ‘हीना’, ‘संघर्ष’ और ‘कविता’ में अभिनय किया था। साल 2000 में, राम कपूर ने लोकप्रिय सीरियल ‘घर एक मंदिर’ में अभिनय किया था। इस सीरियल में इन्होने ‘राहुल’ का किरदार अभिनय किया था।
राम कपूर ने ‘आमिर रज़ा हुसैन’ के साथ एक बार फिर ‘द फिफ्टी डेज़ ऑफ़ वार – कारगिल’ में काम किया था, जो 10 दिनों तक नई दिल्ली में ‘कारगिल युद्ध’ के नायकों को श्रद्धांजलि के रूप में शुरू किया गया था। राम ने इस फिल्म में पांच किरदारो को निभाया था। 2001 में राम कपूर ने सीरियल ‘कभी आए ना जुदाई’ में ‘राजेश्वर अग्निहोत्री’ का किरदार अभिनय किया था। इनके बाद 2003 में राम ने सोनी टीवी के सीरियल ‘धड़कन’ और ‘अवाज़ – दिल से दिल तक’ में ‘डॉ. राजीव अग्रवाल’ और ‘विशाल’ का किरदार अभिनय किया था।
साल 2004 में सीरियल बाली में उन्होंने ‘पृथ्वी सिंह’ की भूमिका निभाई थी। 2005 में राम कपूर ने स्टार प्लस के सीरियल ‘क्युकी सास भी कभी बहु थी’ में अभिनय करना शुरू किया था। इस सीरियल में उन्होंने ‘शादब’ का किरदार अभिनय किया था। इसके बाद राम ने सीरियल ‘देवकी’ में ‘राहुल’ का किरदार अभिनय किया था।
2006 में राम कपूर ने अपना सबसे लोकप्रिय किरदार दर्शको के बीच पेश किया था। राम कपूर ने ज़ी टीवी के सीरियल ‘कसम से’ में मुख्य किरदार को दर्शाया था। इस सीरियल में इन्होने ‘जय उदय वालिआ’ का किरदार अभिनय किया था। यह सीरियल 3 बहनो पर आधारित था।
एक समय पर, सीरियल ‘कसम से’ ज़ी टीवी का सबसे लोकप्रिय सीरियल माना जाता था। यह सीरियल जनवरी 2006 से मार्च 2009 तक टीवी पर दर्शाया गया था। इसके बाद राम ने 2007 में एक बार फिर स्टार प्लस के सीरियल ‘सास भी कभी बहु थी’ में ‘जस ठकराल’ का किरदार अभिनय किया था। 2009 में राम को इमेजिन टीवी के सीरियल ‘बसेरा’ में भी देखा गया था।
2011 में राम ने सोनी टीवी के सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में ‘राम कपूर’ के किरदार को दर्शाया था। इस सीरियल के साथ ही उन्होंने ‘क्या हुआ तेरा वादा’ में भी ‘राम कपूर’ की भूमिका निभाई थी। 2013 में राम को ‘संस्कार – धरोहर अपनों की’ में ‘परमेश्वर पाटिल कपूर’ का किरदार अभिनय करते हुए देखा गया था। 2015 में इन्होने सोनी टीवी के सीरियल ‘दिल की बातें दिल ही जाने’ में ‘राम अहूजा’ का किरदार अभिनय किया था। 2017 में राम ने ‘करले तू भी मोहब्बत’ में अभिनय करना शुरू किया था। इस सीरीज में इनके किरदार का नाम ‘करन खन्ना’ था।
राम कपूर के फिल्मो के सफर की बात करे तो उन्होंने 2001 में हिंदी फिल्म ‘मॉनसून वेडिंग’ में अभिनय किया था। 2003 में उन्होंने हिंदी फिल्म ‘हज़ारो ख्वाहिशे ऐसी’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘अरुण मेहता’ का किरदार अभिनय किया था। 2005 में राम ने ‘कल : यस्टरडे और टोमोर्रो’ और ‘मिस्ड कॉल’ में अभिनय किया था।
2008 में राम ने ‘गोलमाल रिटर्न्स’ में ‘जय उदय वालिआ’ का कैमिओ किरदार दर्शाया था। इसके बाद उनकी अगली बड़ी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ थी जिसमे वो अभिनेता ‘वरुण’ के पिता बने थे। 2013 में उन्हें ‘मेरे डैड की मारुती’ में भी देखा गया था। इसके बाद राम ने कई फिल्मो के काम किया है लेकिन उनका पसंदीदा किरदार 2016 में आई फिल्म ‘बार बार देखो’ में ‘विनोद कपूर’ का माना जाता है। 2018 में ही राम ने सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म ‘लवयात्री’ में अभिनय किया था। इस सीरियल में उन्होंने ‘रसिक’ का किरदार अभिनय किया था।
राम कपूर द्वारा अभिनय किए गए सीरियल और उनके किरदार
- 1998, सोनी टीवी के सीरियल ‘हीना’ में ‘डॉ. अमीर’ का किरदार।
- 1999, डीडी नेटवर्क्स के सीरियल ‘न्याय’ में ‘गौरव मखीजा’ का किरदार।
- 2000, मेट्रो गोल्ड के सीरियल ‘कविता’ में ‘ऋषि ग्रोवर’ का किरदार।
- 2000 – 2002, सोनी टीवी के सीरियल ‘घर एक मंदिर’ में ‘राहुल’ का किरदार।
- 2001, स्टार प्लस के सीरियल ‘कभी आए ना जुदाई’ में ‘राजेश्वर अग्निहोत्री’ का किरदार।
- 2001, ज़ी टीवी के सीरियल ‘रिश्ते’ में ‘सुजॉय चौधरी’ का किरदार।
- 2002, स्टार प्लस के सीरियल ‘कहत है दिल’ में ‘जय सिंह’ का किरदार।
- 2003, ज़ी टीवी के सीरियल ‘अवाज़ – दिल से दिल तक’ में ‘विशाल’ का किरदार।
- 2003, सोनी टीवी के सीरियल ‘धड़कन’ में ‘डॉ. राजीव अग्रवाल’ का किरदार।
- 2004, ज़ी टीवी के सीरियल ‘मनशा’ में ‘विनय किशोर खन्ना’ का किरदार।
- 2005, स्टार प्लस के सीरियल ‘क्यूंकी सास भी कभी बहू थी’ में ‘शादब’ का किरदार।
- 2006 – 2009, ज़ी टीवी के सीरियल ‘कसम से’ में ‘जय उदय वालिया’ का किरदार।
- 2007 – 2008, स्टार प्लस के सीरियल ‘क्यूंकी सास भी कभी बहू थी’ में ‘जस ठकराल’ का किरदार।
- 2009, एनडीटीवी के सीरियल ‘बसेरा’ में ‘केशुभाई संघवी’ का किरदार।
- 2011 – 2014, सोनी टीवी के सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में ‘राम कपूर’ का किरदार।
- 2012, सोनी टीवी के सीरियल ‘क्या हुआ तेरा वादा’ में ‘राम कपूर’ का किरदार।
- 2013, कलर्स टीवी के सीरियल ‘संस्कार – धरोहर अपनों की’ में ‘परमेस्वर पाटिल कपूर’ का किरदार।
- 2015, सोनी टीवी के सीरियल ‘दिल की बात दिल ही जाने’ में ‘राम आहूजा’ का किरदार।
- 2016, स्टार प्लस के सीरियल ‘तमन्ना’ में ‘अविनाश अरोड़ा’ का किरदार।
- 2017 से अभी तक, एएलटी बालाजी के वेब सीरीज ‘करले तू भी मोहब्बत’ में ‘करन खन्ना’ का किरदार।
राम कपूर द्वारा अभिनय किए गए फिल्म और उनके किरदार
- 2001, हिंदी फिल्म ‘मॉनसून वेडिंग’ में ‘शैली’ का किरदार।
- 2003, हिंदी फिल्म ‘हज़ारोन ख़्वाहिशें ऐसी’ में ‘अरुण मेहता’ का किरदार।
- 2005, हिंदी फिल्म ‘कल: यस्टरडे और टोमोर्रो’ में ‘रोहन सहगल’ का किरदार।
- 2005, हिंदी फिल्म ‘मिस्ड कॉल’ में ‘विनय मूर्ति’ का किरदार।
- 2008, हिंदी फिल्म ‘गोलमाल रिटर्न्स’ में ‘जय उदय वालिया’ का किरदार।
- 2010, हिंदी फिल्म ‘कार्तिक कॉलिंग कार्तिक’ में ‘कामथ सर’ का किरदार।
- 2011, हिंदी फिल्म ‘लव यू … मिस्टर कलाकार!’ में ‘देशराज दीवान’ का किरदार।
- 2012, हिंदी फिल्म एक मैं और एक तू’ में ‘मिस्टर बुलानी’ का किरदार।
- 2012, हिंदी फिल्म ‘एजेंट विनोद’ में ‘अबू सईद नज़ीर’ का किरदार।
- 2012, हिंदी फिल्म ‘द स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में ‘अशोक नंदा’ का किरदार।
- 2013, हिंदी फिल्म ‘मेरे डैड की मारुति’ में ‘तेज खुल्लर’ का किरदार।
- 2014, हिंदी फिल्म ‘शादी के साइड इफेक्ट्स’ में ‘रणवीर’ का किरदार।
- 2014, हिंदी फिल्म ‘हमशकल्स’ में ‘कुंवर अमर नाथ सिंह’ का किरदार।
- 2014, हिंदी फिल्म ‘लक्ष्मी’ में ‘अविनाश’ का किरदार।
- 2015, हिंदी फिल्म ‘कुछ कुछ लोचा है’ में ‘प्रवीन पटेल’ का किरदार।
- 2016, हिंदी फिल्म ‘बार बार देखो’ में ‘विनोद कपूर’ का किरदार।
- 2016, हिंदी फिल्म ‘रफ बुक’ में ‘हर्षवर्धन कपूर’ का किरदार।
- 2016, हिंदी फिल्म ‘संता बंता प्राइवेट लिमिटेड’ में ‘सोनू सुल्तान’ का किरदार।
- 2017, हिंदी फिल्म ‘क़ैदी बैंड’ में ‘नवीन वेखानी’ का किरदार।
- 2018, हिंदी फिल्म ‘लवयात्री’ में ‘रसिक’ का किरदार।
राम कपूर द्वारा होस्ट किए गए शोज
- 2001 में ‘इंडियन टैली अवार्ड्स’ को ‘गौतमी कपूर’ के साथ होस्ट किया था।
- 2003 में ‘इंडियन टैली अवार्ड्स’ को ‘गौतमी कपूर’ के साथ होस्ट किया था।
- 2006 में ‘ज़ी अस्तित्व अवार्ड्स’ को ‘रोशनी चोपड़ा’ के साथ होस्ट किया था।
- 2007 में ‘इंडियन टैली अवार्ड्स’ को ‘रोशनी चोपड़ा’ के साथ होस्ट किया था।
- 2012 में ‘इंडियन टैली अवार्ड्स’ को ‘रॉनित रॉय’, ‘मनीष पॉल’ और ‘रोशनी चोपड़ा’ के साथ होस्ट किया था।
- 2012 में ‘इंडियन टेलीविजन अकैडमी अवार्ड्स’ को होस्ट किया था।
- 2013 में ‘इंडियन टैली अवार्ड्स’ को ‘रोनित रॉय’, ‘रश्मि देसाई’ और ‘कविता कौशिक’ के साथ होस्ट किया था।
पुरस्कार और उपलब्धियां
- 2006, ‘इंडियन टेलीविजन अकैडमी अवार्ड्स’ में सीरियल ‘कसम से’ के लिए ‘बेस्ट एक्टर (जूरी)’ का अवार्ड मिला था।
- 2007, ‘इंडियन टैली अवार्ड्स’ में सीरियल ‘कसम से’ के लिए ‘बेस्ट एक्टर (पॉपुलर)’ का अवार्ड मिला था।
- 2011, ‘इंडियन टेलीविजन अकैडमी अवार्ड्स’ में सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के लिए ‘बेस्ट एक्टर (जूरी)’ का अवार्ड मिला था।
- 2012, ‘इंडियन टेलीविजन अकैडमी अवार्ड्स’ में सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के लिए ‘बेस्ट एक्टर (जूरी)’ का अवार्ड मिला था।
- 2012, ‘इंडियन टैली अवार्ड्स’ में सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के लिए ‘बेस्ट एक्टर (पॉपुलर)’ का अवार्ड मिला था।
- 2012, ‘बोरोप्लस गोल्ड अवार्ड्स’ में सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के लिए ‘बेस्ट एक्टर इन लीड रोल’ का अवार्ड मिला था।
राम कपूर का निजी जीवन
राम कपूर ने अभिनेत्री ‘गौतमी कपूर’ से फरवरी 2003 में शादी कर ली थी। इन दोनों ने कुछ समय तक एक दूसरे के साथ वक़्त बिताया था, एक दूसरे को जाना पहचाना था और फिर शादी करने का फैसला लिया था। राम के परिवार में उनका एक बेटा ‘अक्स कपूर’ और एक बेटी ‘सिआ कपूर’ हैं।
राम कपूर खाने के बहुत शौकीन हैं। उनको खाने में आलू पराठा, खीर, चाइनीस खाना, ब्लैक फॉरेस्ट केक बहुत पसंद हैं। राम कपूर टीवी सीरियल के काफी पुराने अभिनेता हैं जिनकी लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। राम अपने 1 एपिसोड को शूट करने का 1 लाख 50 हज़ार चार्ज करते हैं।
आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।
[ratemypost]