Sun. Jan 19th, 2025
    संत रामपाल

    सतलोक आश्रम के गुरु संत रामपाल दास को हत्या मामले में आज अदालत ने सभी आरोपों से बरी कर दिया है। संत रामपाल पर दर्ज एफआईआर नंबर 201, 426, 427 और 443 के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया था।

    आपको बता दें कि संत रामपाल पर तीन साल पहले देशद्रोह का मामला दर्ज हुआ था। तब से रामपाल जेल में बंद था। इससे पहले भी साल 2006 में रामपाल पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था। रामपाल पर धारा 323 (1 साल कैद), धारा 353 (3 साल कैद), धारा 186 (3 साल कैद) और धारा 426 (3 माह कैद) के मामले दर्ज हैं।

    इससे पहले पंजाबहरियाणा कोर्ट ने संत रामपाल के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था। इसके बाद संत रामपाल को अदालत में पेश होने को कहा था। संत रामपाल अदालत में नयी आये, और कहा गया कि उनकी तबियत ठीक नहीं है। रामपाल के अदालत ना आने पर हाई कोर्ट ने पुलिस प्रशासन को फटकार लगायी थी।

     

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।