Sat. Apr 20th, 2024
    5जी

    भारत में बहुत जल्द दूरसंचार की अगली पीढ़ी यानी 5जी आने जा रही है। खबर है कि 5जी सेवाओं के बारे में चर्चा शुरू हो गयी है और बहुत जल्द 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी शुरू की जायेगी।

    नियामक ने अपने परामर्श पत्र में भागीदारों से जहां यह पूछा है कि आगामी नीलामी कब होनी चाहिए। इसके साथ ही नियामक जानना चाहता है कि दूरसंचार कंपनियों पर वित्तीय दबाव को देखते हुए क्या नीलामी ‘चरणबद्ध तरीके’ से कराई जाए।

    सरकार की 700 मेगाहर्ट, 800 मेगाहर्ट, 900 मेगाहर्ट, 1800 मेगाहर्ट, 2100 मेगाहर्ट, 2300 मेगाहर्ट, 2500 मेगाहर्ट, 3300 मेगाहर्ट व 3600 मेगाहर्ट बैंड में स्पेक्ट्रम के उपयोग के अधिकारी की नीलामी की योजना है। अगली नीलामी अगले साल हो सकती है।

    अगर सब कुछ सही रहा तो 2019 में 5जी पर नीलामी हो सकती है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।