2018 में राधिका आप्टे के ऊपर बने मीम रोज़ाना ही वायरल होते रहते थे। राधिका आप्टे ने नेटफ्लिक्स की कई फ़िल्मों में काम किया है और नेटफ्लिक्स की टीम राधिका आप्टे को काफी पसंद भी करती है। जिस बात पर कुछ लोग नेटफ्लिक्स का मज़ाक भी उड़ाते हैं।
हाल तो यह हो गया था कि नेटफ्लिक्स के हर नए सीरीज पर लोग पूछते थे कि, “राधिका आप्टे कहाँ हैं?”
https://www.instagram.com/p/BnanKe5l6zp/
मज़ेदार बात यह है कि नए साल के एक दिलचस्प संकल्प के द्वारा नेटफ्लिक्स ने मज़ाक उड़ाने वालों की बोलती बंद कर दी है। इन्स्टाग्राम और ट्विटर पर अपने दो पोस्ट में नेटफ्लिक्स इंडिया ने ट्रोलर को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
इन्स्टाग्राम पर नेटफ्लिक्स के आधिकारिक अकाउंट से यह पोस्ट किया गया है कि, “इस नए साल पर हमें आशा है कि आपका नया संकल्प यह होगा कि आप हमारे हर पोस्ट पर यह पूछना बंद कर देंगे कि राधिका आप्टे कहाँ हैं”
https://www.instagram.com/p/BsCccnYA2Pb/
तस्वीर के शीर्षक के में नेटफ्लिक्स ने लिखा कि, “राधिका आप्टे कहाँ हैं? लिखने के लिए अपने आप को स्वतंत्र महसूस करिए। यदि आप अंतिम बार अपने सिस्टम में से यह शब्द निकाल देना चाहते हैं तो।”
ट्विटर पर भी मज़ाक उड़ाते हुए नेटफ्लिक्स ने ऐसा ही लिखा है।
This New Year, we hope your resolution is to stop commenting, “Where is Radhika Apte” on all our posts.
— Netflix India (@NetflixIndia) December 30, 2018
नेटफ्लिक्स की यह बात सभी को मज़ेदार लगी है और फैन्स इन पोस्ट पर तरह-तरह के मज़ेदार कमेंट कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 11 साल की उम्र से ही रणबीर कपूर को पसंद करती थीं आलिया भट्ट