Sat. Jan 11th, 2025
    राज कुमार गुप्ता ने 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' से विवादास्पद धार्मिक संदर्भ को हटाने की की पुष्टि

    आजकल बहुत कम ऐसी फिल्में मिलेंगी जिसमे कुछ ऐसा कंटेंट न हो जिससे समाज के किसी वर्ग को ठेस न पहुंचे। इसलिए सीबीएफसी ने भी अपनी कमर कस ली है।

    इस हफ्ते रिलीज़ होने वाली राज कुमार गुप्ता की फिल्म ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड‘ पर सीबीएफसी ने अपनी कैंची चला दी है क्योंकि फिल्म में एक सीक्वेंस था जिसमे पवित्र कुरान और भगवत गीता एक ही सांस में बोली जाती है।

    Image result for India’s Most Wanted पोस्टर

    सेंसर बोर्ड के एक सदस्य ने बॉलीवुड हंगामा को बताया-“हमें वास्तव में फिल्म और इसके संदेश और संवादों से कोई समस्या नहीं थी। राज कुमार गुप्ता ने आतंकवाद विरोधी पर एक मजबूत और वास्तविक फिल्म बनाई है। एक बिंदु पर दो धार्मिक ग्रंथों का एक संदर्भ है जो हमने सोचा था कि दर्शकों को असहज बना देगा और यहां तक कि विरोध करने के लिए एक वर्ग को उकसाएगा। मेरा मतलब है कि मंदिर-मस्जिद भाई-भाई सिद्धांत रूप में ठीक है। लेकिन वास्तव में आप दो धार्मिक पहचानों को नहीं मिला सकते।”

    जब निर्देशक राज कुमार गुप्ता से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा-“उन्हें लगा कि इससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होंगी। इसलिए उन्होंने हमें इसे हटाने के लिए कहा और हम किसी की धार्मिक भावना को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे इसलिए हमने इसे हटा दिया। यह उतना ही सरल है। हम कोई परेशानी क्यों चाहेंगे?”

    Image result for India’s Most Wanted पोस्टर

    फिल्म में अर्जुन कपूर अहम किरदार निभा रहे हैं। 24 मई को रिलीज़ होने वाली फिल्म में ऐसे खुफिया अधिकारियो के समूह के सफ़र को दिखाया जाएगा जो बिना किसी हथियार के केवल हिम्मत के बल पर, भारत के ओसामा को पकड़ते हैं।

    वैसे गुप्ता ने ये पहली बार कोई विवादित फिल्म नहीं बनाई है। इससे पहले उन्होंने वास्तविक घटना पर आधारित फिल्म ‘नो वन किल्ड जेसिका’ बनाई थी जिसे बिना किसी कट के ‘ए’ सर्टिफिकेट मिला था।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *