Tue. Dec 31st, 2024

    पश्चिम बंगाल विधानसभा के चुनावी रण में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पार्टी से लगातार बडे और दिग्गज नेता छटकते जा रहे हैं। तृणमूल के अब तक 16 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं इसके बाद राजीब बैनर्जी के भी बीजेपी में शामिल होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। राजीब बैनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है।

    राजीब बैनर्जी से पहले भी तृणमूल के एक बेहद लोकप्रिय और ममता बनर्जी के करीबी नेता ने अपनी अलग पार्टी बना ली थी। अब राजीब के इस्तीफे के बाद कयास लगा करें कि वे भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। राजीब बनर्जी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर यह बताया है कि 22 जनवरी 2021 को कैबिनेट मंत्री के पद से वे इस्तीफा दे रहे हैं। और यह बताते हुए उन्हें खेद है।

    इससे पहले ममता बनर्जी को सबसे बड़ा झटका तब लगा था जब उनके करीबी शुभेंदु अधिकारी तृणमूल छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। और अब वही ममता बनर्जी के लिए प्रमुख विरोधी के तौर पर देखे जा रहे हैं। पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव करीब हैं और ममता बनर्जी लगातार तीसरी जीत दर्ज कराने का मन बना चुकी थी। लेकिन अब उनकी जीत डांवाडोल होती लग रही है।

    उनकी पार्टी के बहुत अधिक नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। कुछ नेताओं ने बीजेपी के अलावा अन्य पार्टियों में शिरकत कर ली है। तृणमूल के लिए यह बिल्कुल भी अच्छा संकेत नहीं है। ऐसी परिस्थिति में अब ममता बनर्जी जीतने के लिए क्या करेंगे यह देखो बेहद दिलचस्प हो गया है।

    बीजेपी ममता बनर्जी के गढ़ में सेंध लगा चुकी है और अब ममता बनर्जी को अपनी अपना गढ़ बचाने में मुश्किल हो रही है रही है। लगातार पार्टी के बड़े दिग्गजों का खिसकना तृणमूल को काफी बड़ा नुकसान दे चुका है। बीजेपी के बंगाल फतह का सपना पूरा होता नजर आ रहा है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *