Mon. Dec 23rd, 2024
    सचिन पायलट कांग्रेस राजस्थान

    राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव की तीन सीटों पर हुए चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी की कमर तोड़ दी है। चुनाव के नतीजों से तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को काफी झटका लगा है।

    कांग्रेस के विवेक धड़क ने बीजेपी के शक्ति सिंह हाडा को 12,976 वोटों से मंडलगढ़ विधानसभा सीट से हराया। कांग्रेस के दल बदलू नेता का बीजेपी में जाना ही शायद पार्टी को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा गया।

    इसके अलावा कांग्रेस के करन सिंह यादव ने अलवर विधानसभा सीट से अपने प्रतिद्वंदी, बीजेपी के जसवंत यादव को 196,496 वोटों से मात दी। वही अजमेर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के रघु शर्मा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रामस्वरूप लांबा से 80,000 वोटों से आगे रहे।

    चुनाव में बीजेपी के खराब प्रदर्शन से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को काफी झटका लगा है क्योंकि पार्टी 17 विधानसभा क्षेत्रों मे से एक पर भी कब्ज़ा नही जमा सकी। यह सब तब हुआ जब राजे और उनके बड़े नेताओं ने काफी रैलियां और कार्यक्रम किए थे।

    शहरी सीटों पर भी बीजेपी का प्रदर्शन फुस्स ही रहा, जबकि शहरी इलाके बीजेपी की ताकत माने जाते हैं।

    चुनाव के नतीजे और जनता का रूझान, बीजेपी के लिए और मुश्किलें खड़ी कर सकते है। बीजेपी पहले से ही किसानों के विरोध, वेतन को लेकर सरकारी कर्मचारीयों में असंतोष, गौरक्षा के नाम पर हुई हिंसा और पद्मावत पर राजपूतों का विरोध झेल रही है।

    2013 में 200 सीटों के विधानसभा में बीजेपी को 163 सीटें हासिल हुई थी, जबकि कांग्रेस को सिर्फ 21 सीटें हासिल हुई थी। और अगले ही साल हुए लोकसभा चुनावों में सारी 25 सीटें बीजेपी के खाते में आई थी।