Fri. Nov 22nd, 2024
    वसुंधरा राजे

    राजस्थान सरकार ने राज्य को एजुकेशन हब बनाने के लिए राज्य में इस साल ‘फेस्टिवल ऑफ एजुकेशन’ का आयोजन किया है। यह एजुकेशन फेस्ट अगले महीने अगस्त में जयपुर में आयोजित किया जाएगा।

    आपको बता दें कि यह एजुकेशन फेस्ट राज्य सरकार दुबई आधारित ‘जेम्‍स एजुकेशन’ के साथ मिलकर आयोजित कर रही है। इसमें देश विदेश से विशेषज्ञों की एक टीम हिस्सा लेगी। फेस्ट में छात्र अपने अपने सवाल-जवाब ने विशेषज्ञों के सामे रखेंगे और उनकी राय लेंगे। इस फेस्ट में स्मार्ट लर्निंग पर फोकस रहेगा।

    राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा, ‘राजस्‍थान में सरकार ने तीन साल के भीतर काफी काम किया है। इसी का नतीजा है कि अब प्राइवेट स्‍कूलों की तुलना में सरकारी स्‍कूलों में अधिक बच्‍चे दाखिला ले रहे हैं।’ उन्‍होंने ये भी कहा कि उनकी सरकार अब सरकारी स्‍कूलों में अध्‍यापकों की तस्‍वीर दीवार पर लगाने की योजना बना रही है, जिससे बच्‍चे अपने अध्‍यापकों को पहचान सकें।

    रिपोर्ट्स के अनुसार इस एजुकेशन फेस्ट में टीचिंग एंड लर्निंग सेशन, एक्सिबिशन, टैलेंट प्रदर्शन, कॉन्सर्ट, एजुकेशन मेला आदि आयोजित किये जाएंगे। प्रदेश के बच्चे फेस्ट को लेकर काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।