Mon. Dec 23rd, 2024
राजस्थान उपचुनाव

राजस्थान में लोकसभा और विधानसभा चुनावों से सियासी गलियारे में सरगर्मी तेज़ हो गई है। अलवर और अजमेर की लोकसभा सीटों और मंडलगढ़ की विधानसभा सीट पर वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। लगभग 38 लाख वोटर दोनों लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर 41 प्रत्याशीयों की किस्मत का फैसला करेंगे।

चुनावी इतिहास में पहली बार प्रत्याशीयों की तस्वीर वाली ईवीएम का प्रयोग किया जाएगा। चुनाव का समय सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक तय किया गया है। अलवर में 11, अजमेर में 23 और मंडलगढ़ में 8 प्रत्याशी अपनी किस्मत आज़मा रहे है।

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर एवं अलवर लोकसभा और मंडलगढ़ विधानसभा में शाम तक लगभग 37% प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। अलवर में 37.16% प्रतिशत और अजमेर में 36.54% प्रतिशत वोटिंग हुई है। जबकि मंडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 45.08% प्रतिशत वोटिंग दर्ज हुई है।

वोटिंग के शुरूआती 2 घंटों में वोटर प्रतिशत औसतन 5.35% रहा। अलवर में वोटर प्रतिशत 5.25%, अजमेर में 5.42% और मंडलगढ़ में 6.42% रहा।

चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी और असामाजिक घटना से बचने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए है। अजमेर में 6,000 और अलवर के इलाके में 5,000 सुरक्षा बल तैनात किए गए है।