केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि देश में आर्थिक नुकसान कर भागने वालों को वापस आना होगा। इसी के साथ उन्होने कहा है कि “उन सभी लोगों को देश में वापस आना होगा, जो देश का पैसा लेकर भाग गए हैं। उनकी सारी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी।”
इसी के साथ राजनाथ सिंह ने बताया है कि इसके लिए सरकार ने इसके लिए एक अध्यादेश भी तैयार कर लिया है। अब इसी के जरिये इन सभी भगोड़ों को देश में वापस लाया जाएगा।
राजनाथ सिंह ने यह बातें उत्तर रेलवे की मल्टी स्टेट कोओपेरेटिव बैंक के शताब्दी वर्ष समारोह में शरीक होकर कहीं हैं। इस दौरान राजनाथ ने कहा कि “देश में बैंकों का राष्ट्रीयकरण इन्दिरा गाँधी द्वारा किया गया था, लेकिन बैंकों के राष्ट्रीयकरण से अधिक जरूरी उनका सरलीकरन है।”
राजनाथ सिंह ने कहा कि “बैंकों में किए जाने लेन देन को देश की अर्थव्यवस्था के लिए आवश्यक चिकनाहट बताया है।” इसी के साथ उन्होने कहा है कि “भारतीय रेलवे देश की जीवन रेखा है।”
वहीं जब राजनाथ सिंह से हाल के सीबीआई मुद्दे को लेकर सवाल पुछे गए तो उन्होने सवालों के जवाब में इतना ही कहा कि “ये मुद्दा अब जाँच के अधीन है, ऐसे में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त कमेटी की जाँच पूरी हो जाने तक इस बारे में कुछ बोलना उचित नहीं है।”
वहीं उन्होने कॉंग्रेस को लताड़ लगाते हुए कहा कि “सीबीआई मुद्दे पर काँग्रेस के नेता सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन वो जनता उत्थान के लिए कभी सड़कों पर दिखाई देते हैं।”