Sun. Jan 5th, 2025
    rajkummar rao

    ‘स्त्री’ की सफलता के बाद, राजकुमार राव ने एक और हॉरर कॉमेडी फिल्म साइन कर ली है। इस फिल्म का निर्देशन करेंगे मृग्दीप सिंह लाम्बा जिन्हें फिल्म ‘फुकरे’ के लिए जाने जाते है। ‘स्त्री’ की तरह, दिनेश विजन ही इस फिल्म का निर्माण करेंगे। दिनेश इस वक़्त भी राजकुमार के साथ फिल्म ‘मेड इन चाइना’ में काम कर रहे हैं।

    दिनेश ने इस फिल्म के बारे में और जानकारी देते हुए कहा-“राज एक गुंडे का किरदार निभाएँगे जिसका प्लान तब खराब हो जाता है जब उसे पता लगता है कि उनकी जरुरत कुछ अलौकिक चीजों से सामना करने के लिए पड़ सकती है। आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि वे उतने ही दिलचस्प नज़र आएंगे जितने वे ‘स्त्री’ में एक दर्जी के रूप में नज़र आये थे जो चुड़ेल का पीछा करता है।” इस फिल्म की शूटिंग अगले साल से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में शुरू होगी और इसमें राजकुमार के साथ साथ वरुण शर्मा भी लोगों को हसाते हुए नज़र आएंगे।

    ये कहानी गावों के ऐसे दो गवारों के बारे में होती है जो एक डरावनी स्थिति में फसने के बाद भी धोखाधड़ी करना नहीं छोड़ते। मृग्दीप ने कहा कि राज और वरुण एक ऐसी जोड़ी है जिसे पहले कभी कोई एक साथ नहीं लेकर आया। उनके मुताबिक, “वैसे तो राज ने ‘बरेली की बर्फी’ और ‘स्त्री’ जैसी फिल्मों से अपनी कॉमिक टाईमिंग दिखा दी है मगर इस फिल्म में उन्हें अपना हर एक रूप दिखाना होगा और एक ऐसे इन्सान की भूमिका निभानी होगी जो खुद को समझता तो गाँव का हीरो है मगर वास्तव में होता बेवकूफ ही है।”

    इस फिल्म में किसी महिला अभिनेत्री का तो चयन नहीं हुआ है मगर दिनेश ने ये इशारा जरूर दिया है कि ‘स्त्री’ की तरह इस फिल्म में भी, एक महिला ही कहानी को नया मोड़ देगी। ये फिल्म जनवरी 2020 में रिलीज़ होगी।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *