Wed. Jan 22nd, 2025
    रांची-पटना एक्सप्रेस

    हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी बिहार की यात्रा के दौरान, कई भारतीय रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इससे बिहार के रेलवे सेक्टर में बढ़ावा देखने को मिला है। लांच की गयी योजनाओं में सबसे अहम् है रांची-पटना एक्सप्रेस का उदघाटन। इसे रांची पटना एक्सप्रेस नाम दिया गया है।

    रांची-पटना एक्सप्रेस के बारे में जानकारी :

    ranchi patna weekly ac express

    सोमवार को लांच की गयी रांची-पटना एक्सप्रेस एक साप्ताहिक ट्रेन होगी। इस ट्रेन को 18634/18633 नंबर नियुक्त किये गए हैं। इसमें तीन एसी 2 टीयर कोच, दस एसी 3 टीयर कोच के साथ-साथ दो ब्रेकमैन केबिन हैं। बतादें की प्रधानमंत्री मोदी ने इस ट्रेन का उदघाटन बेगूसराय स्टेशन से विडियो कॉल के ज़रिये किया था। झारखंड और बिहार के दो राजधानी शहरों के बीच रेलवे कनेक्टिविटी पर विशेष जोर देते हुए, पीएम मोदी ने एक वीडियो लिंक के माध्यम से बेगूसराय रेलवे स्टेशन से एक नई ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई।

    इस नई ट्रेन सेवा के शुरू होने से रांची और पटना को सीधी कनेक्टिविटी मिल जाएगी। बतादें की यह रांची-पटना एसी एक्सप्रेस ट्रेन साप्ताहिक आधार पर चलेगी। इसके साथ ही इसका संचालन पूर्वी रेलवे विभाग के अंतर्गत होगा।

    रांची-पटना एक्सप्रेस के रूट के बारे में :

    रांची से पटना जाने के लिए यह ट्रेन कई स्टेशनों से होकर गुजरेगी जिनमे हजारीबाग, कोडरमा, गया और जेहानाबाद भी शामिल हैं। रेलवे विभाग के अनुसार नयी ट्रेन के लांच होने से हजारीबाग इलाके में निवास करने वाले लोगों को बहुत लाभ मिलेगा।

    विद्युतीकरण पर रेलवे से रहा जोर :

    रेलवे विभाग कुछ समय से रेलवे के विद्युतीकरण पर जोर डाल रहा है और इसी के चलते हाल ही में ट्रेन 18 लांच की गयी थी जोकि पूरी तरह से बिजली से चलती है। रेलवे विभाग द्वारा ऐसा प्रदुषण को घटाने और आयातित डीजल पर भारत की निर्भरता के साथ प्रदुषण कम करने के लिए किया जा रहा है। इसके चलते विभाग ने रेलवे लाइनों का विद्युतीकरण तेज़ कर दिया है।

    विद्युतीकरण के आंकड़े :

    मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2014-15 में 1176 किलोमीटर लाइनों का विद्युतीकरण किया गया, 2015-16 में 1502 किलोमीटर लाइनों, 2016-17 में 1646 किलोमीटर लाइनों और वर्ष 2017-18 में 4087 किलोमीटर लाइनों का विस्तार किया गया। इस प्रकार, 2014 से 2018 तक कुल 8411 किलोमीटर पर विद्युतीकरण का काम पूरा हो गया।

    ये योजनाएं भी हुई शुरू :

    रांची-पटना एक्सप्रेस ट्रेन के उदघाटन के साथ साथ प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बरौनी-कुमेदपुर खंड, मुजफ्फरपुर-रक्सौल खंड, फतुहा-इस्लामपुर खंड और बिहारशरीफ-दनियावां खंड की रेलवे लाइन के विद्युतीकरण की योजनाओं का भी उदघाटन किया। रेलवे विभाग का मत है की यदि अधिकतर रेलवे लाइन का विद्युतीकरण हो जाता है तो इससे प्रदुषण कम होगा और साथ ही भारत की आयातित डीजल पर से निर्भरता भी कम हो जायेगी।

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *