Tue. Dec 24th, 2024
    रश्मि देसाई ने अपने दोस्तों के लिए की अरेबियन थीम पार्टी आयोजित, देखे तसवीरें

    टीवी अभिनेत्री रश्मि देसाई ने हाल ही में अपने इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए बड़ी सी पार्टी आयोजित की थी। पार्टी का थीम अरेबियन था और अभिनेत्री निशा रावल, डिज़ाइनर रोहित वर्मा और बाकि लोग अपने अपने आउटफिट्स में बेहद प्यारे लग रहे हैं। सभी ने पार्टी में खूब एन्जॉय किया और जमकर तसवीरें खिंचवाई।

    PARTY

    निशा रावल अपने पर्पल साटन ड्रेस में बहुत हॉट लग रही थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पार्टी की कई तसवीरें साझा की हैं। जरा देखिये-

    NISHA RAWAL

    NISHA

    निशा का मेक-अप एकदम परफेक्ट था और उन्होंने अपनी ख़ूबसूरती से सभी का मन मोह लिया था। रश्मि अपनी नीले रंग की ड्रेस में बेहद क्यूट लग रही थी।

    रश्मि को आखिरी बार ‘दिल से दिल तक’ में देखा गया था और तब से उन्होंने कोई भी प्रोजेक्ट नहीं लिया है। उसके बाद वह कुछ रियलिटी शो में भी नज़र आई थी लेकिन उन्होंने कोई शो नहीं लिया है। कुछ दिन पहले, रश्मि ने खुलासा किया कि वह सोरायसिस से निपट रही है जो त्वचा की समस्या है।

    NISHA-RASHMI

    NISHA-ROHIT

    ROHIT-RASHMI

    काम की बात की जाये तो, रश्मि ने अपने टीवी करियर की शुरुआत शो ‘रावन’ से की थी। फिर उन्हें शो ‘उत्तरण’ में तपस्या राठौर के किरदार में देखा गया था। शो से उन्हें बहुत लोकप्रियता मिली थी। उन्होंने अपने एक्स-हसबैंड नन्दीश संधू के साथ डांस रियलिटी शो ‘नच बलिये’ में भी हिस्सा लिया था।

    वह अन्य डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 5′ में भी नज़र आ चुकी हैं। फिर उन्होंने ;फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 6’, ‘दिल से दिल तक’, ‘किचन चैंपियन’ और ‘खतरा खतरा खतरा’ जैसे शो भी किये थे।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *