Thu. Jan 23rd, 2025
    रवींद्र जडेजा

    रवींद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के तीसरे वनडे के दौरान भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर और कपिल देव की एक इलाइट सूची में शामिल होने को तैयार है। यह ऑलराउंडर खिलाड़ी सिर्फ 10 रन दूर है, जिसके बाद वह भारत के तीसरे ऐसे क्रिकेटर बन जाएंगे, जिन्होने एकदिवसीय क्रिकेट में 2000 रन और 150 विकेट चटकाए है। इस समय, जडेजा के नाम 1990 रन और 171 विकेट है। अगर वह तीसरे वनडे मैच में 10 रन बनाने में कामयाब होते है तो वह इस इलाईट सूची में जुड़ जाएंगे।

    तेंदुलकर ने 23 साल के अपने वनडे करियर में, 18426 रन और 154 विकेट अपने नाम किए है। इस मुकाम तक वह 463 वनडे मैच खेलकर पहुंचे है। कपिल देव ने अपने एकदिवसीय करियर में 3783 रन और 253 विकेट अपने नाम किए है। इससे पहले कोई भी खिलाड़ी इनके रिकॉर्ड के आस-पास नही था लेकिन अब जडेजा जल्द ही इस सूचि में शामिल हो जाएंगे।

    बाएं हाथ के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अपने वनडे करियर में अबतक 146 मैच खेले है। उन्होने श्रीलंका के खिलाफ साल 2009 में एकदिवसीय डेब्यू किया था और वह 2013 आईसीसी चैंपियस ट्रॉफी की विजेता टीम का हिस्सा भी थे। यह नही जडेजा 2015 की विश्वकप टीम में भी थे और धोनी के सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडर में से एक थे।

    कप्तानी में बदलाव आने के बाद जडेजा और आर.अश्विन ने सीमित ओवर के प्रारूप में टीम से अपनी जगह खो दी। अक्षर पटेल चहल और कुलदीप यादव और के बाद तीसरे स्पिनर की थे, लेकिन वह अपनी इंजरी के कारण टीम से सही से जुड़ नही पा रहे थे, जिसके कारण रवींद्र जडेजा को एशिया कप 2018 के दौरान दोबारा वनडे टीम में वापसी मिली थी।

    एशिया कप में मिला मौका जडेजा ने दोनो हाथो से संभाला और टीम के लिए अबतक वनडे क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते आए है। अब उन्हे एकदिवसीय मैच में युजवेंद्र चहल से पहले प्लेइंग-11 के लिए पसंदीदा माना जा रहा है और मेलबर्न में खेले जाने वाले आखिरी वनडे मैच में टीम में उनकी जगह पक्की तय है।

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी और निर्णयाक वनडे मैच शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। जो टीम यह मैच जीतेगी वह इस सीरीज को जीतने में कामयाब हो जाएगी। इससे पहले दोनो टीमो नें 1-1 मैच जीतकर सीरीज में बराबरी कर रखी है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *