Tue. Apr 23rd, 2024
    शिखर धवन

    भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने गुरूवार को कहा, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम के संतुलन के लिए महत्वपूर्ण है। लेकिन उन्होने यह खारिज किया की भारतीय टीम आखिरी वनडे के लिए पांचवे गेंदबाज के लिए संघर्ष कर रही है।

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी और निर्णयाक वनडे मैच शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। भारतीय टीम तीसरे और आखिरी वनडे मैच में टीम में बदलाव के साथ उतरेगी क्योंकि पहले और दूसरे वनडे मैच मे तेज गेंदबाज खलील अहमद और मोहम्मद सिराज अपनी गेंदबाजी से प्रभावित करने में असफल रहे और दोनो ही गेंदबाजो ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजो से जमकर रन खाए।

    धवन पहले दो मैच के बाद दोनो युवा गेंदबाजो के समर्थन में थे लेकिन उन्होने कहा आलराउंडर हार्दिक पांड्या की मौजूदगी टीम में संतुलन के लिए जरूरी है। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में हार्दिक पांड्या की कमी खल रही है क्योंकि हार्दिक पांड्या ने एक चैट शो के दौरान महिलाओ पर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद बीसीसीआई ने उन्हे ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज से देश वापस बुला लिया था।

    प्री-मैच कांफ्रेंस में गुरुवार को धवन ने स्वीकार किया, “हार्दिक पांड्या ने टीम में जो संतुलन बनाया है वह हमारी टीम के लिए बहुत अहम है।”

    उन्होने कहा, “जब केदार जाधव खेलते है, जब वह हमारे लिए ऑफ-स्पिन करवाते है, तब वह भी हमारे लिए बहुत फायदेमंद होते है। मैं कहूंगा वह हमारे लिए गोल्डन आर्म है, वह जब भी आते है टीम को विकेट लेकर देते है। तो अक्सर, वह एक बड़ी साझेदारी को तोड़ने में कामयाब रहते है।”

    धवन ने सिराज और खलील अहमद के बारे में बात करते हुए कहा, “युवा खिलाड़ी अभी परिपक् हो रहे है और वह समय के साथ निखरेंगे। उनकी गेंदबाजी को लेकर कोई चिंता नही है। वह अभी युवा खिलाड़ी है। हम उन्हे वापस लाएंगे। इस प्रकार वह सीखंगे जब वह अच्छे पक्ष के खिलाफ खेलते है।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *