Wed. Jan 22nd, 2025
    रविशंकर प्रसाद और राहुल गाँधीरविशंकर प्रसाद का राहुल गाँधी पर पलटवार

    बागी रुख अख्तियार किये जेडीयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने आज अपने आवास पर विपक्ष के नेताओं की बैठक बुलाई थी। उन्होंने इसे सांझी विरासत सम्मलेन का नाम दिया था। इस बैठक में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी भी शामिल हुए। राहुल गाँधी ने अपने सम्बोधन में आरएसएस पर हमला बोला और कहा कि सत्ता में आने के बाद इन लोगों ने तिरंगे को सलाम करना सीखा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गाँधी को आड़े हाथों लिया है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गाँधी अब भाषण नहीं देते बल्कि बिलखते हैं। राहुल गाँधी द्वारा लगाए गए आरोपों को ओछा करार देते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उन्हें इन आरोपों पर कुछ कहने की जरुरत नहीं है।

    रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आरएसएस से कांग्रेस को पुराने समय से ही दिक्कत है। राहुल गाँधी का यह बयान कोई नयी बात नहीं है। राहुल गाँधी के परनाना पंडित नेहरू भी आरएसएस के खिलाफ शिकायत किया करते थे, उनकी दादी इंदिरा गाँधी ने भी आरएसएस के विरोध में अभियान चलाया था। उनके पिता राजीव गाँधी जब बोफोर्स घोटाले में फंसे थे तब भी उन्होंने आरएसएस की आलोचना की थी। लेकिन संघ की देशभक्ति और समाजसेवा के कारण लोग आज भी उसका सम्मान करते हैं। राहुल गाँधी कहते हैं कि उनके आंदोलन की वजह से उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों का कर्जा माफ़ किया है। अगर यह सच है तो फिर जनता उन्हें वोट क्यों नहीं देती। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पहले मेरा कहना था कि राहुल बिना होमवर्क किए बात करते हैं पर आज मैं कहता हूँ कि वह बेतुकी बातें करते हैं। उनके जन्म के पहले से भाजपा कई राज्यों में सत्ता में थी।

    शरद यादव द्वारा आयोजित सांझी विरासत सम्मलेन के सन्दर्भ में उन्होंने कहा कि यह डरे और हारे हुए लोगों का गठबंधन हैं। शरद यादव ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत जय प्रकाश नारायण के आन्दोलन से की थी। यह आन्दोलन सत्ताधारी कांग्रेस सरकार के खिलाफ था। आज शरद यादव उसी कांग्रेस के साथ मिलकर गठबंधन बनाने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सांत्वना बैठक थी। सभी विपक्षी दलों को अपना भविष्य अँधेरे में दिख रहा है और इसलिए एक-दूसरे को सांत्वना देने के लिए उन्होंने बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में हिस्सा ले रहे नेताओं से उन्होंने सवाल किया कि केरल में जो संघ कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है उस पर आप लोग क्या कहेंगे, उसे आप कौन सी विरासत का नाम देंगे। राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राहुल कांग्रेस नेताओं को डरा कर रखते हैं। पार्टी में कोई भी उनके खिलाफ नहीं बोलता। चुनावों में कांग्रेस लगातार हार रही है फिर भी राहुल गाँधी के डर से कोई पार्टी नेता आवाज नहीं उठा पा रहा है।

    By हिमांशु पांडेय

    हिमांशु पाण्डेय दा इंडियन वायर के हिंदी संस्करण पर राजनीति संपादक की भूमिका में कार्यरत है। भारत की राजनीति के केंद्र बिंदु माने जाने वाले उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले हिमांशु भारत की राजनीतिक उठापटक से पूर्णतया वाकिफ है।मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक करने के बाद, राजनीति और लेखन में उनके रुझान ने उन्हें पत्रकारिता की तरफ आकर्षित किया। हिमांशु दा इंडियन वायर के माध्यम से ताजातरीन राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर अपने विचारों को आम जन तक पहुंचाते हैं।