रविंद्र जडेजा प्रधानमंत्री मोदी

भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। जडेजा जो कि अभी ऑस्ट्रेलिया नहीं गए हैं वह इस महीने के अाखिरी में भारतीय टेस्ट टीम के स्कावड के साथ जुड़ेंगे। जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की  टीम में जगह मिली हैं। टेस्ट सीरीज के पहला मैच 6 दिसंबर को ऐडिलेड में खेला जाएगा।

रविंद्र जडेजा मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले प्रधानमंत्री मोदी से मिलने प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचे। वह अपनी पत्नी रिवाबा सोलंकी के साथ दिखाई दिये जहां उन्होनें प्रधानमंत्री के साथ फोटो भी खिंचवाई। उनके साथ खिंची हुई फोटो को भारत के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने अपने ट्वीटर अकाउंट में पोस्ट की। उन्होनें फोटो पोस्ट करते हुए लिखा की ‘भारत के जाने-माने क्रिकटर रविंद्र जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा के साथ कुछ अद्भुत पल’।

जडेजा ने इस साल एशिया कप के दौरान ही टीम में वापसी की थी, इस साल इंग्लैंड में खेली गई टेस्ट सीरीज में बहतरीन प्रर्दर्शन के कारण जडेजा को दोबारा वनडे टीम में खेलने का मौका मिला और एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होने 4 विकेट चटकाए।

जडेजा को उसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज में जगह मिली और बाद में खेली गई वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ जडेजा ने 4 मैच में 7 विकेट लिये और टीम ने 5 वनडे सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया। जडेजा को अपनी इस शानदार फार्म के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए भी टीम में चुना गया हैं। वह अपनी इस शानदार फार्म को ऑस्ट्रेलिया में भी जारी रखेंगे।

रविंद्र जडेजा ने भारतीय टीम की तरफ से 39 टेस्ट मैचों में (1395) रन और 185 विकेट लिए हैं। वही वनडे करियर में उन्होनें टीम की तरफ से 144 मैचों में (1982) रन और 169 विकेट लिए हैं। टी-20 करियर में अभी तक जडेजा ने टीम के लिए केवल 40 मैच खेले हैं जिसमें उन्होनें 31 विकेट अपने नाम किये हैं।

By अंकुर पटवाल

अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *