Mon. Jan 6th, 2025
    ranveer singh fan

    मुंबई, 11 जून (आईएएनएस)| अभिनेता रणवीर सिंह ने अपने एक युवा प्रशंसक को श्रद्धांजलि दी, जिसकी अचानक मौत हो गई।

    रणवीर ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक कोलाज शेयर किया, जिसमें वह अपने इस प्रशंसक के साथ नजर आए रहे हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में रणवीर ने लिखा : “आरआईपी लिल होमी।”

    मुंबई बेस्ड फोटोग्राफर विरल भयानी के मुताबिक, रणवीर के इस नौजवान फैन का नाम जतिन दुलेरा था।

    इंस्टाग्राम के पोस्ट में भयानी ने लिखा : “रणवीर के बहुत चहेते जतिन दुलेरा की एक आकस्मिक दुर्घटना में मौत हो गई। वह ऑफिस जाने के लिए तैयार हो रहा था, उसकी क्रम में अपने बाथरूम में गिर गया। कुछ ही पलों में उसकी सांस थम गई। जतिन एक खुशमिजाज किस्म का नौजवान था और उसमें कोई बुरी आदत नहीं थी।”

    रणवीर के अलावा कई अन्य बॉलीवुड सेलेब्रिटीज जैसे कि शाहरुख खान, सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा जोनस के संग दुलेरा की कई तस्वीरों को साझा करते हुए भयानी ने लिखा : “हमेशा की तरह हमेशा मुस्कुराते रहो जतिन। हमें तुम्हारी याद आएगी।”

    काम की बात करें तो आने वाले समय में रणवीर को कबीर खान की फिल्म ’83’ में देखा जाएगा।

    रिलायंस एंटरटेमेंट की यह फिल्म दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव और 1983 के वर्ल्ड कप में भारत की शानदार जीत पर आधारित होगी।

    ’83’ में आर.बद्री, हार्डी संधू, चिराग पाटिल, साकिब सलीम, पंकज त्रिपाठी, ताहिर भसीन, ऐमी विर्क और साहिल खट्टर भी हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *