Mon. Dec 23rd, 2024
    सौराष्ट्र टीम

    सौराष्ट्र की टीम ने रणजी ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में उत्तर- प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के इतिहास का सबसे सफल चेज पूरा किया। इस दौरान टीम ने रणजी ट्रॉफी 2018-19 के अंतिम चार में जगह बना ली है।

    यूपी की टीम लखनऊ में खेले गए क्वार्टरफाइनल मुकाबले में दूसरे दिन तक 177 रन की बढ़त के साथ आगे थी।

    सौराष्ट्र हार का सामना कर रही थी और मैच में वापसी करने के लिए प्रेरणा के कुछ स्रोत की आवश्यकता थी और टीम चेतेश्वर पुजारा के आसपास होने से बेहतर किसी के लिए नहीं कह सकती थी।

    तीसरे दिन की आधी इनिंग के बाद, यूपी की टीम दूसरी इनिंग में 194 रन पर ढेर हो गई थी, जिससे उन्होने सौराष्ट्र की टीम के सामने 372 रनो का लक्ष्य रखा था। पुजारा ने उसके बाद अपने खिलाड़ियो को यह कहते हुए आत्मिवश्वास बढ़ाया की, ‘दोस्तो यह पांच दिन का खेल है और हम दोबारा मैच में वापसी कर सकते है’। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, यह सब सौराष्ट्र के कप्तान उनादकट ने बताया।

    लीग स्टेज मे रणजी ट्रॉफी के सारे मैच चार दिन तक हुए थे, जबकि क्वार्टरफाइनल मुकाबले मे हर मैच के लिए पांच दिन का समय मिला था।

    उनादकट ने ऐतिहासिक जीत के बाद पुजारा की टीम में उपस्थिति को श्रेय दिया। तेज गेंदबाज ने कहा, ” हमारे लिए एक अच्छी बात यह थी हमारे साथ मैच में पुजारा थे, और वह ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होने हमें बताने की पहल की कि, दोस्तों हमारे पास पांच दिन है और हम दोबारा मैच में वापसी कर सकते है।”

    पुजारा, ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अपने क्रिकेट करियर के सबसे अच्छे घंटे का आनंद लेते हुए, अपनी टीम सौराष्ट्र की मदद करने के लिए घरेलू फर्स्ट-क्लास मैच में वापसी की और अपनी टीम को अंतिम चार तक पहुंचाया।

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी सौराष्ट्र की टीम से ओपनर हार्विक देसाई और स्नेल पटेल ने 132 रन की साझेदारी की थी। जिसके बाद स्नेल पटेल 72 रन बनाकर आउट हो गए थे। देसाई ने दूसरी इनिंग में 116 रन की पारी खेली थी। इन दोनो के आउट होने के बाद पुजारा और शेलडन जेक्सन ने पारी को संभाला। जिसमें पुजारा ने 67 औऱ शेलडन जेक्सन ने 73 रन की नाबाद पारी खेली थी। जिसकी बदौलत टीम ने छह विकेट से मैच जीता था।

    सौराष्ट्र की टीम अब 24 जनवरी को कर्नाटक के खिलाफ सेमीफाइनल में भिड़ेगी, जबकि पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची केरल की टीम गत चैंपियंस विदर्भ से मुकाबला करेगी।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *