Thu. Apr 25th, 2024
    भारतीय क्रिकेट टीम

    पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल ने भारतीय टीम को चेतावनी दी है की न्यूज़ीलैंड की टीम को आगामी वनडे सीरीज में हल्के में नही लिया जाए। दोनो टीम के बीच सीरीज का पहला मैच 23 जनवरी को नेपियर में खेला जाएंगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच वनडे मैच और तीन टी-20 मैचो की सीरीज खेली जाएगी। यह दौरा 18 दिन तक चलेगा, जिसमें आखिरी टी-20 मैच 10 फरवरी को खेला जाएगा।

    मदनलाल ने यह भी कहा कि भारतीय टीम इस वक्त आत्मविश्वास से भरी हुई है क्योंकि टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया मे मात दी है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज जीतकर और पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतकर ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर इतिहास रचा है।

    भारतीय टीम को इस लय को न्यूज़ीलैंड में भी रखना जरूरी है क्योंकि इससे पहले न्यूजीलैंड में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नही रहा है। भारत ने अब तक न्यूज़ीलैंड में 7 द्विपक्षीय सीरीज खेली है, जिसमें एक ही में जीत हासिल की है, दो सीरीज ड्रॉ रही है और चार सीरीज न्यूज़ीलैंड ने जीती है। द्विपक्षीय सीरीज में खेले गए 34 मैचो मे से, एशियाई टीम को केवल 10 में ही जीत मिली है जबकि 21 में हार का सामना करना पड़ा है।

    मदन लाल ने स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए कहा, ” न्यूज़ीलैंड एक मजबूत पक्ष है। मुझे लगता है यह टीम, भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दे सकती है क्योंकि टीम अभी अच्छे संतुलन में है और टीम के पास कई अनुभवी खिलाड़ी भी है। यह भारतीय टीम के लिए अच्छा है कि विश्वकप से पहले उन्हें मजबूत टीम के खिलाफ खेलने का मौका मिला है। जब हमारी टीम इस टीम के साथ मैच खेलेगी तो, इससे हमारी टीम को बहुत लाभ होगा। उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी अतिक्रमण बहुत मजबूत है।”

    आगे उन्होने कहा, ” मुझे लगता है, न्यूजीलैंड में होना भारतीय टीम के लिए फायदा होगा। वह ऑस्ट्रेलिया को उनकी धरती पर हराकर इस वक्त आत्मविश्वास से भरे हुए है। हमारी टीम ने भी पिछली कुछ सीरीजो में न्यूजीलैंड को कड़ी टक्कर दी है। लेकिन हम उन्हे हल्के में नही ले सकते।”

    इससे पहले साल 2013-14 दौरे में भारतीय टीम को पांच वनडे मैचो की सीरीज में न्यूजीलैंड से 0-4 से हार का सामना करना पड़ा था, तब टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे। 2008-09 में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड से पांच वनडे मैचो की सीरीज को 3-1 से जीता था, तब भी टीम का नेतृत्व महेंद्र सिंह धोनी कर रहे थे।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *