Mon. Dec 23rd, 2024
    शुभमन गिल

    पिछले दो दिनों से, लखविंदर गिल पीसीए स्टेडियम के स्टैंड पर खडे़ होकर अपने बेटे शुभमन गिल की बल्लेबाजी का आनंद उठा रहे थे। रविवार को शुभमन गिल तमिलनाडु के खिलाफ 268 रनो की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे, यह इस सीजन का रणजी ट्रॉफी का अबतक का सबसे सर्वाधिक स्कोर था। पंजाब की टीम ने तमिलनाडु के खिलाफ पहली पारी में शुभमन गिल के दोहरे शतक की मदद से 479 रन बनाए थे और तीसरी दिन के खेल के अंत तक तमिलनाडु की टीम ने 3 विकेट के नुकसान में 165 रन बनाए थे औऱ फिर भी वह पंजाब से 98 रन पीछे थे।

    अंडर-19 विश्वकप जीतवाने वाले से इस स्टार बल्लेबाज ने तीसरे दिन का खेल 199 रनो से शुरु किया था और खेल के शुरुआती दो घंटो मे उन्होने अपनी पारी में 69 रन और जोड़े, शनिवार को शुभमन गिल का स्ट्राइक रेट 100 से ऊपर था। वही अनुभवी बल्लेबाज युवराज सिंह ने भी पंजाब की पहली इनिंग मे एक तूफानी पारी खेली और सिर्फ 34 गेंदो में टीम के लिए 41 रन जोड़े औऱ शुभमन गिल का बखूबी साथ निभाया।

    शुभमन गिल खेल के शुरुआती 10 ओवर के बाद दिनेश कार्तिक के हाथ स्टंप आउट हुए, उनका विकेट तमिलनाडु के ऑफ-स्पिनर साई किशोर को मिला यह साई किशोर का दिन का तीसरा विकेट था।

    मैच खत्म होने के बाद शुभमन गिल ने कहा ” मै गेंद को अच्छी तरह से मार रहा था और यह एक अच्छा चरण था। इस सीजन में अभी भी कुछ मैच और खेले जाने है और मैं टीम के लिए उन मैचो में और रन बनाना चाहता हूं, यह इनिंग मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण थी और मैं एक बड़ी इनिंग खेलना चाहता था। मैं यह चाहता था कि हमारी टीम के पास पहली इनिंग में ज्यादा से ज्यादा लीड हो, मैनें तीहरे शतक के बारे में नही सोचा था और जिस हिसाब से गेंद आ रही थी उस हिसाब से खेल रहा था।”

    शुभमन गिल का विकेट 469 रन पर गिरा और उनके रुप में पंजाब का छठा विकेट गिरा था लेकिन उसके बाद 10 रन के अंदर पंजाब की टीम के 4 विकेट औऱ गिर गए जिसमें किशोर राय ने 3 विकेट लिए थे, उन्होने रविवार को अच्छी गेंदबाजी की और बल्लेबाजो को अपनी गेंदबाजी से दुविधा में डाला। साई किशोर का यह उनके 10वे फर्स्ट-क्लास मैच में पहला 5 विकेट हॉल था, तमिलनाडु के कोच ऋिषिकेश कनितकर ने उनके इस प्रदर्शन के लिए उनकी प्रशंसा की।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *