Fri. Apr 26th, 2024
    शाई होप

    वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच सोमवार को तीन मैचो की टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला गया था, जिसमें वेस्टइंडीज की टीम ने पहला टी-20 मैच में 8 विकेट से जीत कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

    वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप जो की इस समय जबरदस्त फार्म में चल रहे है, उनके रिकॉर्ड अर्धशतक की बदौलत और शेलडन कॉटरेल के 4 विकेट की मदद से वेस्टइंडीज की टीम ने पहले टी-20 मैच में जीत दर्ज की।

    इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन पहले बल्लेबाजी करते हुए उनकी टीम की शुरुआत कुछ खास नही रही। जिसमें बांग्लादेश के शुरुआती तीन खिलाड़ी तमीम इकबाल, लिटन दास और सौम्या सरकार जल्द ही आउट हो गए और तीनो खिलाड़ियो में से कोई भी खिलाड़ी 10 रन का आकड़ा तक पार नही कर पाया। जिसमें दो विकेट शेलडन कॉटरेल और एक विकेट औशेन थॉमस को मिला।

    इन तीन खिलाड़ियो के आउट होने के बाद मुसाफिकुर रहीम भी रन आउट हो गए, लेकिन टीम के ऑलराउंडर शाकिब-अल-हसन ने पारी को संभाला और 43 गेंद में टीम के लिए 61 रन बनाए, जिसमें उन्होनें 10 बाउंड्री लगाई जबकि शाकिब के अलावा पूरी टीम इस मैच में 7 ही बाउंड्री लगा पायी।

    शाकिब को महमुदुल्लाह और अरुफुल हक का साथ मिला इन दोनो खिलाड़ियो ने भी डबल डिजिट में रन मारे, जब तक शाकिब क्रीज पर थे तो एशियन साइड को उम्मीद थी की उनका स्कोर 150 तक जा सकता है लेकिन वह थोड़ी देर बाद कॉटरेल का चौथा शिकार हो गए और पूरी बांग्लादेश की टीम 19 ओवर में 129 रन बनाकर ढेर हो गई।

    130 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने सिर्फ 2 विकेट खोकर इस लक्ष्य को 10वें ओवर की पांचवी गेंद में हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज की टीम ने कुल 3.1 गेंद में 51 रन बना लिए थे उसके बाद बाएं हाथ के इविन लुईस 11 गेंदो में 18 रन बनाकर आउट हो गए।

    शाई होप ने इस मैच में तूफानी पारी खेली और वेस्टइंडीज की टीम से टी-20 फार्मेट में अबतक का सबसे तेज अर्धशतक बनाया। शाई होप ने सिर्फ 16 गेंदो का सामना करके 6 छक्को और 3 चौको की मदद से 51 रन बनाए। वेस्टइंडीज की टीम ने पावरप्ले के छह ओवर में 1 विकेट के नुकसान में 91 रन बनाए थे, उसके बाद जब टीम का स्कोर 98 रन था शाई होप अपना विकेट गंवा बैठे।

    लेकिन उसके बाद बल्लेबाजी करने आए पूरन और कामो पॉल ने नाबाद 23 और 28 रन की पारी खेलकर टीम को पहले टी-20 मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज करवायी।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *