Wed. Jan 22nd, 2025
    रणजी ट्रॉफी

    2017-18 के रणजी ट्रॉफी के इस सत्र में दिल्ली और विदर्भ की टीम अपनी फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो पाई है, और इस समय दोनों के मध्य इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में ट्रॉफी के खिताबी जंग हेतु मैच खेला जा रहा है। आपको बता दें पहला दिन समाप्त होने तक दिल्ली ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 271/6 का स्कोर खड़ा कर दिया है, दिल्ली की ओर से युवा बल्लेबाज़ धुर्वे शोरे ने शानदार शतक (123*) जड़ते हुए मध्यक्रम बल्लेबाज़ हेमंत सिंह (66) के साथ लड़खड़ाई हुई दिल्ली की पारी को संभाला और उसकी दशा सुधारते हुए सही दिशा में ले गए।

    दरअसल, उमेश यादव और ईशांत शर्मा के दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाले दौरे के कारण बीच में ही अपना घरेलू खले छोड़ अफ्रीका के लिए रवाना होना पड़ा जिस कारण दोनों टीमों ने एक साथ अपनी तरफ से एक-एक बदलाव किए। दिल्ली ने आकाश सूडान को टीम में जगह दी तो वहीं विदर्भ ने युवा आदित्य ठाकरे को अपना पहला प्रथम श्रेणी कैप दिया।

    आपको बता दें दिल्ली की शुरुवात अच्छी नहीं रही, टीम के सबसे अनुभवी और दिगज्ज बल्लेबाज़ गौतम गंभीर टीम को आवश्यकता अनुसार शुरुवात नहीं दें पाए जिस कारण एक समय दिल्ली का स्कोर 99/4 पहुंच गया था, परन्तु उसके बाद शोरे और हेमंत ने मिलकर दिल्ली की गाड़ी को पटरी पर लाने का कार्य किया। विदर्भ की ओर से अपना पहला मैच खेल रहे आदित्य ने महत्वपूर्ण मैच में 2 विकेट चटकाएं ओर पिछले मैच के स्टार रजनीश गुरबाणी ने भी 2 विकेट झटके।