इस समय कृष्णागिरी वायनाड में केरल और गुजरात के बीच रणजी ट्रॉफी का क्वार्टरफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। जहा केरल की टीम ने गुजरात के ऊपर पहली इनिंग में 23 रन की बढ़त बनायी है।
पूरे मैच की बात करे तो, इस मैच में टॉस जीतकर गुजरात की टीम ने गेंदबाजी का फैसला किया था। और गुजरात की गेंदबाजी देखकर यह फैसला बहुत सही माना जा रहा था। क्योंकि गुजरात की टीम ने केरल की टीम को पहली इनिंग में 185 के स्कोर पर ढेर कर दिया था। जिसमें गुजरात की टीम से सबसे सफल गेंदबाज चिंतन गाजा रहे। चिंतन गाजा ने अपने 14.3 ओवर में 57 रन देकर चार विकेट चटकाए। वही अर्जन नगवास्वला अपने 11 ओवर में 50 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। केरल की टीम से पहली इनिंग में सबसे ज्यादा 37 रन गेंदबाज बासिल थंपी ने मारे थे। जिसकी बदौलत टीम 185 के आकड़े तक पहुंच पायी थी।
185 रनो के जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम के पहले दिन के खेल के अंत तक 97 रन पर चार विकेट हो गए थे। जिसमें गुजरात के ओपनर बल्लेबाज कथन डी पटेल और इस सीजन के स्टार बल्लेबाज प्रियांक पंचाल अपनी टीम को कुछ खास शुरूआत देने में कामयाब नही हो पाए। कथन डी पटेल 1 रन बनाकर आउट हुए तो वही पांचाल 8 रन के स्कोर पर संदीप वारियर का शिकार हो गए।
उसके बाद क्रीज में बल्लेबाजी करने आए राहुल वी शाह और पार्थिव पटेल ने पारी को आगे बढाया क्योकि टीम के 14 रन पर दो विकेट हो गए थे। पार्थिव पटेल ने आते ही टीम के लिए तेजी से रन जोड़ने शुरू कर दिए थे और उन्होने अपनी पारी में 36 गेंदो में 43 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे। गुजरात की टीम को 66 रन के स्कोर पर पार्थिव पटेल के रूप में तीसरा झटका लगा। उसके बाद 75 रन तक पहुंचते-पहुंचते राहुल वी शाह भी 15 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। उसके बाद पहले दिन कोई विकेट नही गिरा था। और गुजरात की टीम पहले दिन के अंत तक 4 विकेट के नुकसान में 97 रन ही बना पायी थी।
आज दूसरे दिन का खेल शुरू होने में केरल की टीम ने गुजरात के बल्लेबाजो को ज्यादा देर क्रीज पर टिकने नही दिया और पूरी टीम 162 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम से रूश कलारिया ने आज सबसे ज्यादा 36 रन मारे। केरल के गेंदबाजो ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन दिखाया। केरल की तरफ से संदीप वारियर ने 4 विकेट चटकाए, जबकि बासिल थंपी और निदिश को 3-3 विकेट मिले। अपने इस अच्छे गेंदबाजी के प्रदर्शन से केरल की टीम नें पहली इनिंग में 23 रन की बढ़त बनायी है।