Wed. Nov 6th, 2024
    युवराज सिंह

    बुधवार को दिल्ली के फिरोजशाह स्टेडियम में शुरु हुए दिल्ली और पंजाब के रणजी मुकाबले में बहुत कुछ देखने को मिला, क्योंकि पंजाब की तरफ से युवराज इस सीजन का अपना पहला रणजी मैच खेल रहें थे। कई सालो से इंटरनैशनल क्रिकेट से बाहर चल रहें युवराज सिंह के लिए अभी भी स्टेडियम में उनके चाहने वालों की कमी नही हुई हैं।

    युवराज को हाल ही में पंजाब की आईपीएल टीम से भी रिलीज कर दिया गया हैं, और वह 2019 आईपीएल ऑक्शन की बोली में होंगे। 37 साल के युवराज सिंह नें इससे पहले रणजी के मैच नही खेले क्योंकि वह युवा बल्लेबाजों को ज्यादा मौके देना चाहते थे, लेकिन ग्रुप-बी के मुकाबलों के लिए अपनी टीम पंजाब के लिए वापस लौट आए हैं, उन्होनें शुभमन गिल की जगह टीम में जगह बनाई हैं क्योंकि शुभमन गिल इस समय न्यूजीलैंड ए के टूर पर गए हैं।

    युवराज सिंह इससे पहले फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 2017 में मोहाली में विदर्भ औऱ पंजाब के बीच हुए मैच में  खेलते हुए दिखे थे, तब वह पंजाब के कप्तान थे और उन्होने दो इनिंग में एक बार 20 और एक बार 42 रन बनाए थे, उसके बाद वह रणजी खेलते हुए नहीं दिखे। दिल्ली के खिलाफ जब बुधवार को मैच शुरु हुआ तो जब भी गेंद युवराज के पास आती तो स्टेडियम में लोग शोर मचाते नजर आ रहे थे, उसके बाद मिड- विकेट में जब युवराज फील्डींग कर रहें थे तब भी उनके फैन का उनको चियर करना जारी था।

    पहले दिन के आधे खेल खत्म होने तक दिल्ली की टीम इस मैच में केवल 107 रन पर बिखर गई। जब पंजाब के 98 रन पर 3 विकेट गिर गए, तो भारत के अनुभवी बायं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह 408 दिन बाद मैदान में खेलने के लिए उतरे।

    युवराज सिंह को दिल्ली के खिलाफ इस मैच में अपना खाता खोलने के लिए 28 गेंद खेलनी पड़ी औऱ एक वक्त ऐसा लग रहा था कि वह पुजारा के 53 डोट गेंद खेलने के रिकार्ड को तोड़ देंगे। युवराज पहले दिन का खेल खत्म होने तक 16 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद रहे हैं। दिल्ली का फिरोजशाह कोटला मैदान युवराज सिंह के लिए बहुत शुभ हैं उन्होने 2016 में बरोदा के खिलाफ इस मैच में 206 रन बनाए थे और अपनी टीम को जीत दिलवायी थी।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *