Wed. Jan 22nd, 2025

    रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण अपने दो दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर है। रक्षामंत्री का पद ग्रहण करने के बाद ये उनका पहला कश्मीर का दौरा है। शनिवार को विजयादशमी के मौके पर वे सियाचिन पोस्ट पर भी जाएगी।

    रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को बॉर्डर एरिया का जायजा लेगी और सेना के अधिकारीयों के साथ बैठके भी करेगी। 28 सितम्बर को भारतीय सेना द्वारा किये गए सर्जिकल स्ट्राइक का एक साल पूरा हुआ है, ऐसे मौके पर जब देश की रक्षामंत्री सेना वालो से मिलती है तो सेना के लिए ये काफी हौंसलाअफजाई की बात होगी।

    देश की पहली पूर्णकालिक रक्षामंत्री बनी निर्मला सीतारमण ने जिस वक़्त से पद संभाला है उसी वक़्त से वे एक्शन मे है। उनके कार्यकाल मे आने के 20 दिन मे ही एक बड़ी कार्यवाई की गयी थी। भारतीय सेना ने म्यांमार बॉर्डर पर उपस्थित उग्रवादियों पर जोरदार प्रहार किया। आर्मी ने नगा उग्रवादियों के कैंप पर हमला बोला, जिससे कैडर के उग्रवादियों को काफी नुक्सान हुआ था।

    इस भारतीय ऑपरेशन से कई उग्रवादी हताहत हुए। यह ऑपेरशन करीब सुबह 4.45 बजे के करीब किया गया। भारतीय सेना ने कहा कि ये ऑपरेशन म्यांमार के अंदर घुसकर नहीं किया गया। इस ऑपेरशन को सर्जिकल स्ट्राइक नहीं कहा गया था।

    पीछले साल 28 सितम्बर को भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक किया था। यह सर्जिकल स्ट्राइक 19 सितम्बर को हुए उरी बेस कैंप पर हुए आतंकववादी हमले का जवाब था। इस हमले मे 19 जवान शहीद हुए थे। इसका बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी, जिसमें करीब 50 आतंकवादी मार गिराए थे।