राजस्थान के अलवर में एक चुनावी सभा के दौरान भगवान हनुमान को योगी आदित्यनाथ ने दलित बताया था और भाजपा को जिताने के लिए मतदाताओं को बजरंगी संकल्प लेने को कहा था। अब कांग्रेस इस बयान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव आयोग के पास पहुँच गई है।
चुनाव आयोग के समक्ष दर्ज कराई गई शिकायत में कांग्रेस ने योगी आदित्यनाथ पर राज्य का साम्प्रादायिक माहौल ख़राब करने का आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें: सचिन पायलट ने दी योगी आदित्यनाथ को टोंक में युनुस खान के लिए चुनाव प्रचार करने की चुनौती
राजस्थान कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी सुशिल शर्मा ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने हिन्दुओं की भावनाओं का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान योगी भड़काऊ भाषण दे रहे हैं और समाज में दरार पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए कांग्रेस ने चुनाव आयोग के पास उनके खिलाफ आचार संहिता के उल्लंधन का मामला दर्ज कराया है।’ शर्मा ने चुनाव आयोग से योगी को प्रचार करने से प्रतिबंधित करने की मांग भी की है।
अब योगी आदित्यनाथ के बाद राज्य के मंत्री सत्यपाल चौधरी ने हनुमान को आर्य बताया है।
सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने कहा है कि भगवान को इस तरह से जातियों में बांटना निंदनीय है और इसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा ‘हम नया कैम्पेन चलाएंगे ‘हनुमान का अपमान, नहीं सहेगा राजस्थान’
राजस्थान में 7 दिसंबर को वोट डाले जायेंगे।