राजस्थान के अलवर के मालपुरा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान हनुमान को दलित बताया। विकास से धर्म का रुख करते हुए आदित्यनाथ ने कहा ‘हम सब को हनुमान जी की तरह प्रण लेना चाहिए।’
क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राम किशन के पक्ष में प्रचार करते हुए आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा ‘भगवान हनुमान दलित थे, वो जंगलों के निवासी थे। उन्हें समाज से निकाल दिया गया था। उन्होंने हनुमान जी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी वजह से पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक सब एक हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि ‘हमें हनुमान जी की तरह संकल्प लेना चाहिए कि जब तक राम जी का काम पूरा नहीं होता तब तक चैन से नहीं बैठेंगे।’
उन्होंने लोगों से कहा कि भाजपा को जिताने के लिए सबको बजरंग बली की तरह संकल्प लेना चाहिए।
इससे पहले भी योगी मध्य प्रदेश में एक रैली में चुनाव को ‘बजरंग बली बनाम अली’ का मुकाबला बता चुके हैं। उन्होंने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा था ‘आपको आपका अली मुबारक, हमारे पास बजरंग बली हैं।’
राजस्थान में 7 दिसंबर को वोट डाले जायेंगे।