Fri. Jan 17th, 2025
    yogi-aditynath

    राजस्थान के अलवर के मालपुरा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान हनुमान को दलित बताया। विकास से धर्म का रुख करते हुए आदित्यनाथ ने कहा ‘हम सब को हनुमान जी की तरह प्रण लेना चाहिए।’

    क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राम किशन के पक्ष में प्रचार करते हुए आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा ‘भगवान हनुमान दलित थे, वो जंगलों के निवासी थे। उन्हें समाज से निकाल दिया गया था। उन्होंने हनुमान जी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी वजह से पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक सब एक हैं।

    https://www.facebook.com/MYogiAdityanath/videos/542967966166905/?notif_id=1543318552305797&notif_t=live_video_explicit

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि ‘हमें हनुमान जी की तरह संकल्प लेना चाहिए कि जब तक राम जी का काम पूरा नहीं होता तब तक चैन से नहीं बैठेंगे।’

    उन्होंने लोगों से कहा कि भाजपा को जिताने के लिए सबको बजरंग बली की तरह संकल्प लेना चाहिए।

    इससे पहले भी योगी मध्य प्रदेश में एक रैली में चुनाव को ‘बजरंग बली बनाम अली’ का मुकाबला बता चुके हैं। उन्होंने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा था ‘आपको आपका अली मुबारक, हमारे पास बजरंग बली हैं।’

    https://www.facebook.com/MYogiAdityanath/videos/180762972876201/?notif_id=1543202247401680&notif_t=live_video_explicit

    राजस्थान में 7 दिसंबर को वोट डाले जायेंगे।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *