Thu. Dec 19th, 2024
    योगी आदित्यनाथ राम मंदिर अयोध्या

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को करारा जवाब देते हुए कहा है कि इन सरकारों ने 50 साल से प्रदेश को लूटा है। इनके पापों को धोने में थोड़ा वक़्त लगेगा।

    योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की एक यूनिवर्सिटी में कल विकास कार्य का उद्घाटन किया था। इस दौरान योगी ने कहा, ‘ये पार्टियां हमसे हमारे कामों का हिसाब मांग रही है। लेकिन इन पार्टियों ने 50 सालों से प्रदेश को सिर्फ लूटा है। इस समय हम झाड़ू लेकर गलियों में उतारकर इनके पापों को धो रहे हैं और इसमें थोड़ा वक़्त लगेगा।’

    इस दौरान योगी ने यह भी कहा कि बहुत जल्द कानपूर में भी मेट्रो का काम शुरू किया जाएगा।

    इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने ऐतिहासिक लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि मेट्रो के काम को कर्मचारियों ने वक़्त से पहले पूरा किया है और यह बहुत अच्छी बात है। लखनऊ मेट्रो के उद्घाटन के वक़्त केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।