Thu. May 2nd, 2024
    BJP wins 4 out of 5 Assembly Elections

    10 मार्च की सुबह जब मतों की गिनती शुरू हुई थी तो उम्मीद तो थी कि उत्तर प्रदेश चुनावों में (UP Elections) शायद बीजेपी (BJP) बाकि पार्टियों से आगे है; लेकिन यह इतनी जल्दी स्पष्ट हो जाएगा……. इसकी उम्मीद खुद योगी आदित्यनाथ को भी नहीं होगी।

    सुबह जैसे ही मतगणना शुरू हुआ तो 11 बजते-बजते ही रुझानों से यह स्पष्ट हो गया कि उत्तर प्रदेश (UP) की जनता योगी को ही उपयोगी माना है। 1985 के बाद से उत्तर प्रदेश (UP) के राजनीति में यह पहला मौका है जब किसी पार्टी की सरकार लगातार दूसरी बार चुन कर आ रही है।

    कुछ यही हाल आम आदमी पार्टी का पंजाब (Punjab) में रहा और यहाँ भी यह साफ हो गया कि पंजाब की जनता ने अरविंद केजरीवाल की अपील “एक मौका केजरीवाल नू” पर मुहर लगा दी।

    पंजाब और उत्तर प्रदेश (यूपी) के अलावे 3 अन्य राज्य उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के भी चुनाव परिणाम आये हैं। इन तीनों राज्यों में भी बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।

    “यूपी (UP) के लिए योगी (Yogi Adityanath) ही हैं उपयोगी”

    उत्तर प्रदेश (यूपी) देश का सबसे बड़ा राज्य है और इसलिए उत्तर प्रदेश का चुनाव देश की राजनीति के लिहाज़ से बहुत ही महत्वपूर्ण था। उत्तर प्रदेश की जनता ने एक बार फिर “डबल-इंजिन” की सरकार पर मुहर लगाई है। योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी की जोड़ी को एक बार फिर जनता ने बहुमत देकर यूपी की कमान सौंप दिया है।

    चुनाव-प्रचार के दौरान सपा और उसके गठबंधन में शामिल अन्य पार्टियों के लिए चुनाव परिणाम खासा निराशाजनक रहा है।प्रचार के दौरान उमड़ रही भीड़ को सपा नेतृत्व वाली गठबंधन चुनाव परिणाम में तब्दील नहीं कर पाई।

     

    पंजाब ने दिया ” एक मौका केजरीवाल नू…”

    पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान केजरीवाल जब भी किसी सभा को संबोधित करते थे तो मंच से पंजाब की जनता से यही अपील करते थे-…”एक मौका केजरीवाल नू” और पंजाब की जनता ने इस बार पंजाब की सत्ता आम आदमी पार्टी के झोली में डाल दी।

    कांग्रेस की भीतरी त्रिशंकु आपसी कलह, भारतीय जनता पार्टी और अकाली दल के गठबंधन का टूटने का फायदा सबसे ज्यादा आम आदमी पार्टी को हुई और प्रचंड बहुमत हासिल हुई।

    पंजाब में आम आदमी पार्टी की लहर में कई बड़े चेहरे चुनाव हार गए। नवजोत सिंह सिद्धू, मुख्यमंत्री चन्नी, कैप्टन अमरिंदर सिंह, सुखबीर बादल, प्रकाश सिंह बादल आदि बड़े नाम भी अपनी सीट नहीं बचा पाए।

    यूपी (UP) के अलावे उत्तराखंड में भी बीजेपी (BJP) की वापसी

    उत्तराखंड की बात करें तो यहाँ भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनने जा रही है लेकिन सिटिंग CM पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से चुनाव हार गए।

    यूपी में जहाँ योगी सरकार की वापसी हुई और एक मिथक टूटा ; वहीं उत्तराखंड में सिटिंग CM का अगले चुनाव में हारने वाले मिथक नहीं टूट पाया।

    यूपी (UP) के अलावे मणिपुर और गोवा में भी बीजेपी का परचम लहराया

    सुदूर उत्तर पूर्व का खूबसूरत राज्य मणिपुर की सत्ता भी एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के हाँथ में आई है।

    वहीं गोवा में भी तमाम दावों और कयासों को दरकिनार करते हुए प्रमोद सावंत की वापसी सुनिश्चित है। बीजेपी ने यहाँ भी जीत दर्ज की और AAP और TMC जैसे दलों के सपनों पर पानी फिर गया।

    कुल मिलाकर देखा जाए तो बीजेपी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि निःसंदेह वह देश की नम्बर 1 पार्टी है और बाकि दलों को अभी बहुत सफ़र तय करना होगा।

    5 में से 4 राज्यों में बीजेपी का चुनकर आना विपक्ष के लिए 2024 का रास्ता और भी मुश्किल कर देगा। विपक्ष को भारतीय जनता पार्टी से टक्कर लेने के लिए अपने निजी एजेंडे से ऊपर उठना होगा।

    इन परिणामों ने न सिर्फ़ इन राज्यों में जहां चुनाव संपन्न हुए हैं; बल्कि पूरे देश के बीजेपी कार्यकर्ताओं में एक नया जोश भर दिया है। दिल्ली,लखनऊ, मुंबई, पुणे ,पटना, राँची ,अहमदाबाद हर जगह बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच खुशियां मनाई जा रही है।

    By Saurav Sangam

    | For me, Writing is a Passion more than the Profession! | | Crazy Traveler; It Gives me a chance to interact New People, New Ideas, New Culture, New Experience and New Memories! ||सैर कर दुनिया की ग़ाफ़िल ज़िंदगानी फिर कहाँ; | ||ज़िंदगी गर कुछ रही तो ये जवानी फिर कहाँ !||

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *