Mon. Dec 23rd, 2024
    योगी आदित्यनाथ

    यूपी में निकाय चुनाव अब अपने चर्म सीमा पर पहुँचते हुए दिख रहा है। आरोप और प्रत्यारोप का खेल भी तेज हो गया है। राजनेता तरह तरह के वादे और दावे कर रहे है। इसी कर्म में अब योगी आदित्यनाथ भी आ गए है।

    बीजेपी को मत देने की याचना करते हुए उन्होने लखनऊ में कहा कि हमारी सरकार ने यूपी में खूब विकास किया है। योगी ने कहा है कि यहां हमारी सरकार के आने के बाद एक भी दंगे नहीं हुए है जबकि पिछली सरकार के शासन में हर तीन चार हफ्ते में कोई न कोई दंगा हो जाता था।

    उन्होने कहा कि विकास का कोई विकल्प नहीं है, इसलिए हमारी सरकार का मुख्य लक्ष्य यहां विकास करना होगा। इस मौके पर उन्होंने सरकार की उज्ज्वला योजना को सफल बताया और कहा कि इससे लाखों गरीब लोगों को गैस कनेक्शन मिला है। दीपावली का उदहारण देते हुए योगी ने कहा कि जिस प्रकार हमारी सरकार के शासन में अयोध्या जगमगाई थी उसी प्रकार यूपी में सभी निकाय जगमगाएगी।

    योगी ने घोषणा की है कि यह चुनाव अगर बीजेपी जीती, तो निकायों की स्ट्रीट लाइट बदल कर एलईडी लाइट लगा दी जाएगी। उन्होने यह भी बताया कि इस इस क्षेत्र में पहले से ही काम प्रारंभ है एक कंपनी से बात भी हो चुकी है, उन्होने कहा कि चुनाव में आ रहे रुझानों से यह बात साफ़ हो गयी है कि जीत बीजेपी की निश्चित है।