Thu. Jan 23rd, 2025
    how to download music from youtube in hindi

    विषय-सूचि

    यूट्यूब क्या है? (what is youtube?)

    यूट्यूब भारत में सबसे प्रसिद्द वेबसाइट में से एक है। यूट्यूब गूगल के बाद सबसे बड़ा सर्च इंजन भी है जिससे रोज़ करोड़ों लोग अपने चहिते वीडियोस का लुफ्त उठाते हैं।

    ये इतना लोकप्रिय है की सारे ट्रेलर्स, गाने इत्यादि सबसे पहले यहीं अपलोड किये जाते हैं। आंकड़ों के अनुसार हर मिनट यूट्यूब पर 72 घंटे की चीज़ें डाली जाती है। ये आपको पुरे विश्व के साथ तो जोड़ता है ही साथ ही ये आपको अलग अलग संस्कृति और लोगों से परिचित कराता है।

    अब अगर आप कुछ वीडियोस को अपने फ़ोन की गैलरी में डाउनलोड करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं। आज हम आपको कुछ तरीके बताएँगे जिससे आप यूट्यूब से म्यूजिक सीधे अपने फ़ोन या कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं।

    यूट्यूब और डाउनलोड (youtube and download)

    आप को बता दे की यूट्यूब की वीडियोस को इंटरनेट पर या किसी वेबसाइट के साथ जोड़ना बिल्कुल वैधानिक है। लेकिन कुछ यूट्यूब वीडियो  को आप डाउनलोड नहीं कर सकते। अब आपको इसका कारण समझा देते हैं।

    मान लीजिये आप अपने पसंदीदा वीडियोस को डाउनलोड कर लेते हैं। फिर आपका जब भी उस वीडियो को देखने का मन करेगा आप उसे गैलरी में देख लेंगे। ऐसे में यूट्यूब को घाटा होता है।

    इसको विस्तार से समझने के लिए आपको इसके विज्ञापन के सिद्धांत को समझना होगा। अगर आप यूट्यूब की जगह अपनी गैलरी में म्यूजिक का आनंद लेंगे तो आप यूट्यूब पर वो वीडियो नहीं देखेंगे। जिससे यूट्यूब आपको वीडियो से पहले विज्ञापन नहीं दिखा पायेगा। विज्ञापन से ही यूट्यूब की कमाई होती है।

    यूट्यूब ने हाल ही में ऑफलाइन सेव का ऑप्शन अपने एप्प में दे दिया है, जिससे आप कुछ वीडियोस को सेव कर के रख सकते हैं। सेव किये गए वीडियोस को आप बिना इंटरनेट के भी देख सकते हैं। आप को बता दें की ये कुछ वीडियोस पर मान्य है। यानि आप सभी वीडियोस को ऑफलाइन सेव नहीं रख सकते।

    यूट्यूब से म्यूजिक कैसे डाउनलोड करें? (how to download music from youtube in hindi)

    1. 4K VIDEO DOWNLOADER से यूट्यूब म्यूजिक डाउनलोड करें

    अगर आप यूट्यूब से म्यूजिक को डाउनलोड करना चाहते हैं तो ‘4K VIDEO DOWNLOADER’ आप के काम की चीज़ है। आप इसे फ्री में इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इसका एक पेड वर्शन भी है जो की 20 डॉलर का है।

    पेड वर्जन बस आपको ज्यादा प्लेलिस्ट डाउनलोड करने की आज़ादी देता है और साथ ही आपके सब्सक्रिप्शन की अपलोड की वीडियो को अपने आप डाउनलोड करने की सुविधा देता है। आइये आपको बताते हैं आप इस एप्लीकेशन का उपयोग कैसे कर सकते हैं।

    • सबसे पहले यूट्यूब के वीडियो लिंक को कॉपी कर लें जिसे आप म्यूजिक में कन्वर्ट करना चाहते हैं।

    • अब आप ऑफिसियल साइट से 4K VIDEO DOWNLOADER को डाउनलोड कर लीजिये।

    • अब आप एप्प के ऊपर तरफ पेस्ट लिंक के ऑप्शन को क्लिक कीजिये।

    • अब आप यहाँ लिंक को पेस्ट कर दीजिये।
    • इसके बाद आपके सामने वीडियो के सारे फॉर्मेट आ जायेंगे। पर आपको यहाँ एक एक्सट्रेक्ट ऑडियो का ऑप्शन भी दिखेगा। आप नीचे इसे देख सकते हैं। इससे आप सीधा अपने कंप्यूटर या मोबाइल में म्यूजिक को डाउनलोड कर सकते हैं।

    • आप अपने पसंदीदा फॉर्मेट को चुन कर डाउनलोड बटन दबा दे।
    • आपका पसंदीदा म्यूजिक डाउनलोड हो जाएगा।

    2. VLC MEDIA PLAYER से यूट्यूब गाने डाउनलोड करें

    • सबसे पहले आप यूट्यूब के उस वीडियो का लिंक कॉपी कर लीजिये जिसका म्यूजिक आप डाउनलोड करना चाहते हैं।

    • अब आप VLC मीडिया प्लेयर को खोल लें।
    • अगर आप के पास VLC मीडिया प्लेयर पहले से नहीं है तो आप इसे इसे VLC की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
    • अब आप नेटवर्क स्ट्रीम को खोल लीजिये।

    • अब आप यहाँ यूट्यूब से कॉपी की गयी लिंक को पेस्ट कर दें।

    • अब वीडियो को प्ले कर लें।
    • अब आप टूल्स पर क्लिक कर के  वीडियो के कोडेक इनफार्मेशन पर क्लिक करें।

    • अब आप यहाँ के लोकेशन फील्ड को कॉपी कर लें।

    • अब आप इसी लिंक को अपने ब्राउज़र पर पेस्ट कर एंटर का बटन दबा दें।
    • अब आपके सामने आये वीडियो को राइट क्लिक कर के  डाउनलोड कर लीजिये।

    • अब आप VLC मीडिया प्लेयर को एक बार फिर खोल लीजिये।
    • अब डाउनलोड किये गए वीडियो को कन्वर्ट मेनू में खोल ले। इसके लिए पहले मीडिया पर क्लिक कीजिये , अब कन्वर्ट पर क्लिक करके फाइल से अपने वीडियो को चुन लें।

    • अब आप यहाँ MP3 फॉर्मेट चुन कर कोवर्ट का बटन दबा दीजिये

    • अब आप फाइल की लोकेशन चुन कर स्टार्ट का बटन दबा दें।

    • अब आपकी MP3 फाइल डाउनलोड हो गयी है।

    ध्यान दे कभी कभी ये MP3 फाइल को बार बार ओवरराईट करने लगता है ऐसे में इसे फाॅर्स स्टॉप कर दें।

    इस लेख से सम्बंधित यदि आपका कोई सवाल है, तो आप उसे नीचे कमेंट में लिख सकते हैं

    2 thoughts on “यूट्यूब से म्यूजिक कैसे डाउनलोड करें?”
    1. Hello
      I wanted to tell we can download music from youtube by putting ss in between the link and then u will get options where u can download the video or convert it into audio

    2. नमस्कार नरेश, आप बिलकुल ऐसा कर सकते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *