Tue. Apr 23rd, 2024
    how to make facebook account in hindi

    विषय-सूचि

    फेसबुक क्या है? (what is facebook?)

    फेसबुक एक बहुत ही बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है। इसे 2 बिलियन से अधिक लोग उपयोग करते हैं। यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ आप लोगों से जुड़ कर उनसे बात या अपने विचार साझा कर सकते हैं। अगर आप आसान भाषा में इसको समझना चाहते हैं तो आप इसे यूँ समझिये की ये एक ऐसी जगह है जहाँ आप आम तौर पर अपने पुराने मित्रों को खोजने, उनसे जुडने और अपने मित्रों, परिजनों और परिचितों के साथ बात या चैट के लिए करते है।

    फेसबुक अकाउंट के माध्यम से लोग अपने फोटो, वीडियो और अन्य पसंद के लिंक, समाचार, जानकारियां और रचनाएँ अपने मित्रों के साथ शेयर करते है। जिससे अपने आस पास की सभी जानकारी आप को आसानी से मिल जाती है।

    फेसबुक को 2004 में मार्क ज़ुकरबर्ग और उनके कुछ दोस्तों द्वारा लॉन्च किया गया था। यह एक अमेरिका आधारित कंपनी है। इसकी लोकप्रियता भी बहुत ज्यादा है। इसकी लोकप्रियता का कारण है इसका सरल और मुफ्त होना। फेसबुक अपना ज्यादातर पैसा विज्ञापन से ही कमाता है। फेसबुक पर लोग अपनी सोशल लाइफ शेयर करना पसंद करते हैं। इस माध्यम से आप आसानी से कई लोगों के साथ जुड़ सकते हैं।

    फेसबुक अकाउंट का उपयोग (use of facebook account)

    फेसबुक अकाउंट के होने से आप अपने परिजनों और मित्रों के साथ हमेशा जुड़े रह सकते हैं। अक्सर लोग अपनी तस्वीर, कोई विचार या किसी लेख का लिंक आदि शेयर करते रहते हैं जिससे आप अपडेट रह सकते हैं। दरअसल ये फ्रेंड रिक्वेस्ट के सिद्धांत पर चलता है।

    यानि आप को जिससे भी जुड़ना है आपको उसे खोज कर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजनी होगी। अगर आपकी फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लिया जाता है तो आप दोनों मित्र बन जायेंगे। फेसबुक से आप अपने चहिते कलाकारों से भी जुड़ सकते हैं। आपको बस उनका पेज लाइक करना होगा उसके बाद उनकी साड़ी जानकारी आप तक पहुँचती रहेगी।

    फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं? (how to make facebook account in hindi)

    • सबसे पहले आपको फेसबुक की वेबसाइट पर जाना होगा।
    • अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा।

    • अब इस पेज के पहले दो जगह पर आपको अपना नाम डालना है।
    • उसके बाद अगली जगह में आपको ईमेल या मोबाइल नंबर डालना होगा।
    • इसके बाद आपको पासवर्ड चुनना होगा।
    • अब आप अपना जन्मदिन चुन लें।
    • इसके बाद अपना लिंग चुन कर क्रिएट अकाउंट या साइन अप पर क्लिक कर दें।

    फेसबुक अकाउंट वेरीफाई करें (verify facebook account from mail)

    • आपके दिए गए ईमेल पर फेसबुक द्वारा एक मेल भेजा जायेगा।

    • अपने मेल में जाकर 6 अंकों का एक कोड होगा जिसे आप यहाँ डाल दीजिये।

    • आप का अकाउंट एक्टिवेट हो गया है।

    फेसबुक अकाउंट वेरीफाई करें (verify facebook account from mobile number)

    • अगर आपने अपना अकाउंट नंबर से बनाया है तो आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा।
    • अब आप इस OTP को डाल कर अपना अकाउंट वेरीफाई कर लें।

    कुछ जरुरी टिप्स

    1. आपके अकाउंट बन जाने के बाद अपनी प्रोफाइल फोटो अपलोड कर लें।
    2. अपने प्रोफाइल में जाकर बाकि सारी जानकारियां भर लें।
    3. हमेशा फेसबुक पर अपनी प्राइवेसी का ध्यान रखें।
    4. किसी अनजान व्यक्ति से दोस्ती न करें।
    5. अपना पासवर्ड कभी भी किसी से शेयर न करें।

    अगर आपको फेसबुक से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। 

    2 thoughts on “फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं? उपयोग और जानकारी”
    1. I wanna ask after making facebook account how can we maintain privacy and keep our account safe and secure from any kinf of threat?

    2. नमस्कार अनिशा, आप अपनी प्राइवेसी सेटिंग में जाकर अपनी प्राइवेसी मेन्टेन रख सकते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *