Sat. May 18th, 2024
    युजवेंद्र चहल- कुलदीप यादव

    स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव साथ मिलकर अपनी गेंदबाजी से अबतक विश्वकप 2019 में शानदार प्रदर्शन करते आए है। लेकिन जब अभ्यास सत्र में एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला करने की बात आती है, तो दोनो एक दूसरा को टक्कर देने से भी पीछे नही हटते।

    युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में भारत के फील्डिंग कोच रामकृष्णन श्रीधर द्वारा गलत आर्म शूटआउट में एक दूसरे के खिलाफ खड़ा किया गया था। दोनों क्रिकेटरों को अपनी गैर-गेंदबाजी वाले हाथ के साथ जितनी बार संभव हो सके, स्टंप पर प्रहार करना पड़ा था।

    प्रतियोगिता का एक वीडियो बीसीसीआई द्वारा भारतीय क्रिकेट टीम के सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया गया था।

    वीडियो को कैप्शन दिया गया, “कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने अपने नॉन बॉलिंग आर्म के साथ कुछ टारगेट प्रैक्टिस किये। वे कैसे निष्पक्ष रहे? किसने चुनौती जीती।”

    https://www.facebook.com/IndianCricketTeam/videos/1549029365231848/?v=1549029365231848

    चहल स्टंप पर दो बार प्रहार करने के बाद शीर्ष थे जबकि कुलदीप ने लंबे समय तक प्रयास करने के बाद स्टंप को एक बार हिट किया।

    यह देखना दिलचस्प होगा कि चहल और कुलदीप दोनों 13 जून को विश्व कप 2019 के अपने तीसरे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत कैसी गेंदबाजी करते है और उन्हे विकेट मिल पाते है या नही।

    ट्रेंट ब्रिज की पिच तेज गेंदबाजो को ज्यादा मदद करती है और भारत अपने अगले मैच में मोहम्मद शमी को प्लेइंग-11 में शामिल कर सकता है। गुरुवार को मौसम की भविष्यवाणी कहती है कि यह मैच की अवधि के दौरान तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास मंडराता है। बारिश की भी खेल में भूमिका निभाने की संभावना है।

    भारत पहले दो मैच में सामान्य प्लेइंग-11 के साथ उतरा है और कुलदीप और चहल दोनो को ही टीम में शामिल किया गया था। चहल ने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 ओवर में 55 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे।

    चहल शुरुआती दो मैचो में शानदार रहे है और उन्होने अबतक टूर्नामेंट में 6 विकेट चटकाए है, तो उनका प्लेइंग-11 में होना वाजिब है। कुलदीप को ट्रेंट ब्रिज में मोहम्मद शमी की जगह बेंच पर बैठना पड़ सकता है और शमी अपना पहला मैच खेलते नजर आ सकते है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *