Tue. May 7th, 2024

    अफ्रीका के देश युगांडा में सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर भारी टैक्स थोप दिया गया है। इएके कारण लाखों लोगों ने इंटरनेट का इस्तेमाल बन्द कर दिया गया है। विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि सरकार ने अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए अभिवयक्ति की आज़ादी को कुचलने का प्रयास किया है। विश्व के किसी भी देश मे ऐसा पहली बार हुआ है।

    युगांडा की सरकार ने फेसबुक समेत 60 सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर 100 सेंट यानी 66 रुपये का टैक्स लगा दिया है। राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी ने गॉसिप पर रोक लगाने के लिए बीते वर्ष टैक्स का प्रस्ताव पेश किया था। इस शुल्क के अंतर्गत 60 सोशल मीडिया साइट्स है। इसकी वजह से तकरीबन 25 लाख लोगों ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल बंद कर दिया है।

    युगांडा में मात्र 12 लाख लोग ही टैक्स का भुगतान कर सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं। सरकार की इस कार्रवाई के कारण देश भर में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन भी हो रहा है। इससे देश की अर्थव्यवस्था पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *