Fri. Jan 17th, 2025
    'यह है मोहब्बतें' फेम अदिति भाटिया ने की कॉमेडी शो 'अपना न्यूज़ आएगा' का हिस्सा बनने पर बात

    अदिति भाटिया ने वैसे तो दो साल की उम्र में ही अभिनय शुरू कर दिया था लेकिन उन्हें पहचान मिली स्टार प्लस के लोकप्रिय शो ‘यह है मोहब्बतें’ से। वह इस शो में दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल के किरदार की बड़ी बेटी रूही की भूमिका में नज़र आती हैं। उन्होंने शो से जुड़े दो साल से ज्यादा हो गया है और फैंस उनके प्रदर्शन से काफी खुश हैं।

    क्यूट अभिनेत्री अब बहुत जल्द नयी कॉमेडी सीरीज ‘अपना न्यूज़ आएगा’ में भी दिखाई देंगी। अदिति इस शो में अहम किरदार निभा रही हैं। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, ये एक वीकेंड शो होगा जिसमे कलाकार करंट अफेयर्स, बॉलीवुड और बाकि चीज़ो पर विभिन्न प्रकार के स्केच बनाएगा।

    Image result for Apna News Aayega

    शो के बारे में, उन्होंने प्रकाशन को बताया कि यह टीवी पर अन्य कॉमेडी शो से अलग है और उन्होंने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं देखा है। अभिनेत्री ने कहा, “परिहास बहुत छोटे हैं, लगभग तीन मिनट लंबे और वे प्रफुल्लित करने वाले हैं। हर एक्ट से करंट अफेयर्स से संबंधित है और इसलिए दर्शक इससे आसानी से जुड़ पाएंगे। हम स्थितियों को लेते हैं और उनसे चुटकुले बनाते हैं। वे छोटे, कुरकुरे और बहुत मज़ेदार हैं।”
    ‘अपना न्यूज़ आएगा’ में श्रुति सेठ, छवि पांडे, राजेश कुमार और कई अन्य प्रतिभाशाली टीवी सितारे भी हैं। इससे पहले अदिति अन्य कॉमेडी शो का हिस्सा भी रह चुकी हैं। उन्होंने सबसे पहले कलर्स के शो ‘बचाओ’ से कॉमेडी करनी शुरू की थी जिसमे कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह जैसे कलाकार नजर आये थे। और बाद में ‘कॉमेडी सर्कस’ में भी दिख चुकी हैं।
    ADITI
    वर्तमान में, वह भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के शो ‘खतरा खतरा खतरा’ के भी दो एपिसोड में नज़र आ चुकी हैं।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *