नरेंद्र मोदी इस समय म्यांमार के दौरे पर हैं। आज मोदी ने आखिरी मुग़ल शासक बहादुर शाह जफ़र की मजार पर पहुंचे और फूल अर्पण किये। मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
At the Mazar of Bahadur Shah Zafar. pic.twitter.com/xUPubNo6s0
— Narendra Modi (@narendramodi) September 7, 2017
ब्रिक्स 2017 के ख़तम होते ही मोदी ने सीधे म्यांमार जाने का फैसला किया था। म्यांमार में मोदी ने वहां के राष्ट्रपति और आंग सान सु की से मुलाक़ात की थी। इस दौरान मोदी ने म्यांमार को विकास के छेत्र में हर तरह की मदद देने का वायदा किया।
मोदी ने रोहिंग्या मुस्लिमों के बारे में भी म्यांमार में बात की। रोहिंग्या मुस्लिमों पर म्यांमार में बड़ा अत्याचार हो रहा है, जिकी वजह से वे देश छोड़कर बांग्लादेश और भारत में बस रहे हैं। भारत में इस समय करीबन 40000 अवैध रोहिंग्या मुस्लिम रह रहे हैं। गृह मंत्रालय ने कल आदेश दिए थे कि अवैध रूप से रहने वाले शरणार्थी देश की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते हैं और इन्हे तुरंत देश से बाहर भेजना होगा।
इसके बाद नरेंद्र मोदी सीधे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। नरेंद्र मोदी ने म्यांमार के लोगों को ट्वीट कर धन्यवाद किया और कहा कि उनके इस दौरे से दोनों देशों के बीच रिश्ते अच्छे होंगे।
I thank the people and Government of Myanmar for their exceptional hospitality during my visit to the beautiful nation of Myanmar.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 7, 2017
My Myanmar visit covered significant ground in giving a much needed impetus to India-Myanmar relations & deepening bilateral cooperation.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 7, 2017